• img-fluid

    एशियन गेम में खेलेंगे बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट, बिना ट्रायल एंट्री पर दूसरे पहलवान नाराज

  • July 19, 2023

    नई दिल्ली: रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को ट्रायल के बिना ही एशियन गेम में खेलने के लिए सीधे एंट्री मिल गई है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी देते हुए कहा कि एड-हॉक कमेटी द्वारा छूट दिए जाने के बाद दोनों पहलवान एशियन गेम में बिना ट्रायल के ही खेल सकते हैं. वहीं, दूसरे पहलवान कमेटी के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि पहलवान इतने समय से प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि वह लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने पहलवानों के ट्रायल की मांग की है.

    पहलवान विशाल कालीरमन ने कहा, “मैं भी अंडर 65kg कैटेगरी में खेलता हूं और एशियन गेम के लिए बजरंग पुनिया को ट्रायल के बिना ही डायरेक्ट एंट्री दे दी गई है. ये लोग लगभग एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि हम लागातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. हम इनके भी ट्रायल की मांग करते हैं. हम कोई फेवर या लाभ नहीं चाहते हैं, लेकिन कम से कम ट्रायल तो करवाया जाना चाहिए वरना हम भी अदालत जाने के लिए तैयार हैं और हम कोर्ट में अपील करेंगे. हम 15 सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. अगर बजरंग पुनिया एशियन गेम्स में खेलने से इनकार करते हैं तो किसी और को मौका मिल सकेगा और वह एशियन गेम्स में खेल सकेगा.”


    बृज भूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ थे पहलवान
    पिछले दिनों कई पहलवान बीजेपी सासंद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. बृज भूषण शरण सिंह पर रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पद पर रहते हुए महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. पहलवान इन आरोपों को लेकर बृज भूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

    कोर्ट ने दी दो दिन की अंतरिम जमानत
    मंगलवार (18 जुलाई) को इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई और बृज भूषण सिंह को कोर्ट से दो दिनों की अंतरिम जमानत मिल गई. कोर्ट ने यह देखते हुए राहत दी कि बृज भूषण सिंह को जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया गया था और वह बिना किसी दंडात्मक प्रक्रिया के कोर्ट सामने पेश हुए. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने बीजेपी सांसद को 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर राहत दी.

    Share:

    उज्जैनः महाकाल की सवारी पर थूकने वालों को सख्त दंड, आरोपियों के मकान तोड़ने पहुंच गया बुलडोजर

    Wed Jul 19 , 2023
    उज्जैन। महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने और कुल्ला करने वाले आरोपियों की पर शिवराज सरकार ने सख्त ऐक्शन लिया है। थूककांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के घर बुधवार सुबह बुलडोजर पहुंच गया। बुलडोजर चलाए जाने से पहले बढ़ोल बजाकर मुनादी कराई गई। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स की मौजूदगी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved