img-fluid

छत्तीसगढ़ में बैन होगा बजरंग दल? CM भूपेश बघेल ने दिए संकेत

May 03, 2023

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है. कहा कि मोदी जी फेंकने में माहिर हैं. वहीं कर्नाटक चुनाव के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस संगठन को यहां भी बैन किया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने बजरंग दल से जुड़े लोगों को खुली चेतावनी दी. कहा कि यहां गड़बड़ी की तो तुरंत ठीक कर दिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान हिन्दू संगठन बजरंग दल को बजरंग बली से जोड़ने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतिक्रिया दे रहे थे. बता दें कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र ने दावा किया है कि सरकार बनने पर बजरंग दल को बैन किया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस संगठन का बचाव किया है. उन्होंने इस संगठन को बजरंग बली से जोड़ने की कोशिश की. इसी संबंध में बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की.


उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो बजरंग दल को छत्तीसगढ़ में भी बैन कर दिया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने बजरंग दल के सदस्यों को सचेत किया कि यहां गड़बड़ी ना करें. कहा कि यहां गड़बड़ी करने पर तरीके से निपटा जाएगा. मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री द्वारा बजरंग दल का समर्थन करने पर सीएम बघेल ने कहा कि उनकी बात का क्या, वह तो फेंकने में माहिर हैं. वह जो चीज पाकिस्तान की होती है, उसे वह भारत का बता देते हैं.

इसी के साथ उन्होंने साफ किया कि मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करनी बात कही गई है, ना कि बजरंग बली को. उन्होंने कहा कि बजरंग बली सबके आराध्य हैं. इसका यह मतलब नहीं कि कुछ खास गुंडों को बजरंग बली के नाम पर गुंडागर्दी करने की अनुमति दे दी जाए. सीएम बघेल ने इस संगठन के नाम में बजरंग बली का नाम जोड़ने पर भी आपत्ति की.

सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आप प्रधानमंत्री हैं, अब कितना झूठ बोलेंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का ताला राजीव गांधी ने खुलवाया था. लेकिन प्रधानमंत्री कुछ और ही कह रहे हैं. वह इतना झूठ बोल रहे हैं कि लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते. उन्हें कम से कम अब झूठ बोलना कम करना चाहिए.

Share:

PM मोदी ने कर्नाटक प्रचार की संभाली कमान, 3 दिन के प्रवास में करेंगे 6 जनसभा और रोड शो

Wed May 3 , 2023
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीन दिनों तक कर्नाटक के दौरे पर रहने वाले हैं. वह तीन दिनों तक राज्य में लोगों को अलग-अलग जगहों पर संबोधित करेंगे. उनके दौरे की शुरुआत शुक्रवार पांच मई को होगी, जो रविवार सात मई तक चलने वाली है. इस दौरान वह बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved