• img-fluid

    बजरंग दल ने निकाला विशाल पथ संचलन, जय श्रीराम के नारों से गूंजा शहर

  • December 20, 2021

    आगर मालवा। यह राज्य कभी सोने की चिडिय़ा हुआ करता था पर समाज के बिखराव ने मुगल जैसे शासकों को यहां पनाह देकर हमारा सबकुछ छीन लिया, 70 वर्षों से कट्टरपंथी शासन ने हिन्दू समाज को पीछे धकेल दिया, लेकिन आज पुन: हिन्दू संगठित हुआ है और राष्ट्र का निर्माण कर 500 वर्ष पुरानी परिकल्पना संधर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हम कर पाए हैं। यह बात रविवार को छावनी झण्डा चौक पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का शौर्य संचलन के दौरान आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिति वक्ता विहिप मालवा प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख डा. कुंदन चंद्रवत ने कहीं। आपने लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर कहा कि लव जिहाद के गद्दारों को छोडऩा नहीं है ये हमारी माताएं बहनों को प्रेमजाल में उलझाकर उन्हें अनेतिक व्यापार की ओर धकेल देते है, और कटटरपंथी लोग इनके संवरक्षक बनकर इनको पनाह दे रहे हैं, इसलिए संगठित होकर हमें एक रहना होगा और हर परिस्थिति से लड़कर आगे बढऩा होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या तो अभी झांकी है।


    काशी और मथुरा बाकी है। जो लोग आज कोट पहनकर जनेऊ डाले हुए हैं और खुद को हिंदू बताते हुए कह रहे हैं कि राम मंदिर का ताला हमने खुलवाया है। वो लोग हिंदू नहीं है वह क्रॉस ब्रीड के लोग हैं मां कोई और बाप कोई और है। चंद्रावत ने यह भी कहा कि 1960 के दशक में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना इस विचार के साथ की गई कि हिंदू धर्म और हिंदू धर्म की रक्षा की जाएगी। हिंदू समाज ने 1992 में वो कर दिखाया है कि जो कलंक इस धरती पर लगे हैं उस कलंक को भी हम धो देंगे और भगवान श्रीराम को इस धरती पर फिर से ला कर दिखाएंगे और वह हमने कर दिखाया। अयोध्या तो अभी झांकी है मथुरा दिखाना अभी बाकी है। इस राष्ट्र को अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो सत्ता के गलियारों पर हमारा कब्जा होना जरूरी है। इस देश में अगर सौहार्द से रहना है तो यह मानना पड़ेगा कि यह देश हिंदुओं का था, हिंदुओं का है और हिंदुओं का रहेगा। बौद्धिक के पूर्व भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथि मतंग बाबा, विहिप के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र परमार, जिला मंत्री रविन्द्र चैहान, बजरंगदल विहिप के जिला संयोजक राहुल माली, विभाग संगठक उज्जैन वासुदेव पंडया, विभाग सह सुरक्षा प्रमुख उज्जैन पंकज परमार, दुर्गावहिनी की प्रांत सायोजिका पिन्की पंवार कौशल, निहारिका ठाकुर जिला संयोजिका रहे। कार्यक्रम में प्रार्थना गीत राहुल माली ने प्रस्तुत किया। संचालन जिला सहमंत्री विनोद कौशल ने किया। बौद्धिक के बाद यहां से जिलेभर से आए हजारों बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ नगर में शौर्य संचलन निकाला गया। जो शहर के प्रमुख मार्गो से जय श्रीराम के नारों के साथ निकला। संचलन में कार्यकर्ता हजारों की संख्या में होने के कारण करीब एक किमी की रैली संचलन के रूप में विशाल प्रतित हो रही थी। जगह जगह स्वागत मंच बनाकर विभिन्न संगठनों ने संचलन का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

    Share:

    5 हजार लोगों को कोरोना उल्लंघन में पकड़ा था, 700 के पते नहीं, गलत लिखा गए पता

    Mon Dec 20 , 2021
    पुलिस वाले हो रहे हैं कई दिनों से परेशान उज्जैन। कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर के दौरान सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस न रखने और मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सतत अभियान चलाया था। चौराहों पर चैकिंग के दौरान उस अवधि में करीब 5 हजार से ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved