img-fluid

जिहादी हमले के विरोध में बजरंगदल ने किया प्रदर्शन

August 03, 2023

  • जिहादी आतंक का फूंका पुतला

गंजबासौदा। हरियाणा के मेवात (नूंह) में विहिप-बजरंगदल द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा पर जिहादियों द्वारा किये गये प्राणघातक हमले के विरोध में बुधवार को स्थानीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन कर मजहबी आतंक का विरोध किया। इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए विहिप प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव ने कहा कि बीते दिनों नूंह जिले से निकल रही कांवड़ यात्रा को घेरकर मजहब विशेष के लोगों ने पहले पत्थरबाजी की उसके बाद आगजनी कर गोलियां चलाईं तथा पेट्रोल बम से हमला किया। इस हमने से कई श्रद्धालु घायल हो गए तथा कुछ गंभीर अवस्था में हैं। ऐसे कायराना हमले मजहबी जिहाद की पुष्टि होती है।



प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल ने कहा कि अब ईंट का जबाब पत्थर से देने का समय आ गया है तभी इन जिहादियों को सबक सिखाया जा सकता है। कार्यक्रम को विभाग सत्संग प्रमुख सुरेंद्र ठाकुर, विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख वीरेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष संदीप नेमा, जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरूजी, जिला सह मंत्री करतार सिंह, जिला संयोजक जगदीश शाक्य, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सेन ने भी संवोधित किया। संचालन जिला सह संयोजक मंजीत तिवारी ने किया। तत्पश्चात नेहरू चौक से चलकर जय स्तंभ चौक पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन कर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सतधारा के महंत गंगादास महाराज, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख नितिन सक्सेना, विभाग सह संयोजक सचिन यादव, जिला गौरक्षा प्रमुख रविन्द्र ठाकुर, बजरंगदल दल गौरक्षा प्रमुख टोनी अहिरवार, जिला धर्म प्रसार प्रमुख अर्जुन शाक्य, सह प्रमुख अमित अग्रवाल, प्रिंट मीडिया प्रमुख प्रदीप राठौर, श्याम रघुवंशी,नगर अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, नगर मंत्री संजय सिलावट, नगर संयोजक भजन, सत्यम दुबे उपस्थित रहे।

Share:

सीएम शिवराज कल जनसेवा मित्रों से करेंगे संवाद, नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे

Thu Aug 3 , 2023
प्रदेश में इस समय करीब 4695 जनसेवा मित्र काम कर रहे भोपाल। युवाओं को आगे रखकर प्रदेश विकास की नई तहरीर लिखने की तरफ कदम बढ़ा चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर युवाओं के बीच होंगे। चार अगस्त को करीब 10 हजार से ज्यादा युवाओं से वे चर्चा करेंगे। इस दौरान वे प्रदेशभर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved