img-fluid

भगवान कृष्ण का अपमान करने के आरोप में बजरंग दल ने जलाई ‘कामसूत्र’ किताब, कहा- अगली बार बुकस्टोर में आग लगाएंगे

August 30, 2021

अहमदाबाद। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के संगठन बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में किताबों की एक दुकान के बाहर एक किताब जलाई. आरोप है कि इसमें भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का ‘आपत्तिजनक चित्रण’ (‘Objectionable Portrait’) किया गया था। शनिवार की रात अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग से सटे राजपथ क्लब के पास स्थित लैटीट्यूड गिफ्ट और बुक चेन रिटेल स्टोर में बजरंग दल के एक दर्जन कार्यकर्ता घुस गए और दुकान के बाहर जलाने से पहले किताब द कामसूत्र की प्रतियां उठा लीं।

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उत्तर गुजरात बजरंग दल के अध्यक्ष ज्वालित मेहता ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली कि हिंदू भगवान भगवान कृष्ण को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने वाली पुस्तक दुकान पर बेची जा रही है. हम दुकान पर गए और पाया कि भगवान कृष्ण और राधा को दिखाती हुई कई आपत्तिजनक तस्वीरें और टिप्पणियां, उत्सव भट्टाचार्य की पुस्तक में प्रकाशित हुई थीं।’


वीडियो में देख सकते हैं कि बजरंग दल के एक सदस्य ने किताब में तस्वीर दिखाते हुए आरोप लगाया कि इसमें हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है. इसके बाद वह बुकस्टोर से बाहर आए और किताब में आग लगा दी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किताब में आग लगाते हुए ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

पुलिस में नहीं हुई कोई शिकयत
मेहता ने कहा कि ‘विरोध के तौर पर हमने दुकान के बाहर किताब जला दी. अहमदाबाद में किताबों की दुकान के मालिकों के लिए भी एक चेतावनी है कि अगर वे हिंदू भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक सामग्री रखते हैं, तो हम अगली बार उनकी दुकानों में आग लगा देंगे.’ रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्ष ने इस मामले में पुलिस से संपर्क नहीं किया।

लैटीट्यूड स्टोर्स चेन के एक प्रतिनिधि ने कहा, ‘ अहमदाबाद में हमारे एक रिटेल स्टोर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन की जानकारी है. हमने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अब हमारे स्टोर में किताब की और कॉपी नहीं हैं।

Share:

Weather Update: मध्य प्रदेश और केरल में आज होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Mon Aug 30 , 2021
नई दिल्ली। केरल (Kerala) के कुछ क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में लगभग 10 सेंटीमीटर बारिश हुई. राज्य में भारी बारिश (Heavy rain ) का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के नौ जिलों में रविवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। विभाग ने रविवार दोपहर को कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved