टेक कंपनी Bajaj Auto ने अपनी दमदार बाइक Pulsar 180 BS6 कान्यूड रोडस्टर को शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है । बाइक को इस बार बीएस 6-कंप्लाइंट इंजन के साथ अपडेट किया गया है। हालांकि फिलहाल यह केवल एक ही कलर ऑप्शन, ब्लैक रेड में उपलब्ध है। अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. इससे पहले ये बाइक कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी. बजाज ऑटो पर लिस्ट 2021 पल्सर 180 की कीमत 1, 07,904 दिल्ली एक्स शोरूम रखी गई है । आइए जानते है 2021 पल्सर 180 के फीचर्स के बारे में…
Pulsar 180 BS6 Features –
Pulsar 180 BS6 के डिज़ाइन और स्टाइलिंग अपडेट की बात करें तो इसमें ज्यादा बड़े बदलाव तो देखने को नहीं मिलेंगे। Bajaj Auto ने नई पल्सर में कई ग्राफिक्स और इंफॉर्मेटिक्स बदलाव किए है । जिससे ये बाइक पहले के मुकाबले अब और भी ज्यादा दमदार हो गई है. नई पल्सर में बजाज ने नया इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर (Instrument clusters) दिया है. वहीं इस बाइक का कंसोल पहले वाली पल्सर की तरह ही है. फ्यूल इंडिकेटर मीटर अब इंस्ट्रूमेंट कंसोल के बीच में आ गया है जबकि ट्रिप और ओडोमीटर को दाहीने तरफ भेज दिया गया है. अब आप इसमें फ्यूल इकॉनमी रीडआउट और रेंड टू एंप्टी भी देख सकते हैं.
Pulsar 180 BS6 इंजन व सेफ्टी फीचर्स –
बजाज ऑटो ने नई पल्सर में BS6 मानक का 178.6cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. जो 17 bhp की पावर और 14.22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है । इस बाइक में आपको फ्रंट में 280mm के डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसके साथ ही रियर टायर में आपको 230mm के डिस्क ब्रेक मिलेंगे. वहीं नई पल्सर में आपको ट्यूबलेस टायर मिलेंगे. इसके साथ ही रात में यूज करने के लिए बजाज ने नई पल्सर में प्रोजेक्टर हैडलैम्प दिया है जो लो विजिबल्टि में आपको Wider beam देती है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved