• img-fluid

    भारत में तहलका मचानें आ गई Bajaj Pulsar F250 बाइक, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

  • October 28, 2021

    नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार Bajaj Pulsar 250 (बजाज पल्सर 250) सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स को लॉन्च किया है। इनमें Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) और Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) शामिल हैं। बता दें कि Pulsar F250 एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स (Bajaj Pulsar N250 specifications) और फीचर्स (Bajaj Pulsar N250 specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे यह बाइक आपके लिए कैसी रहेगी। तो डालते हैं एक नजर…

    Bajaj Pulsar F250 इंजन व पावर
    बजाज पल्सर एफ250 में 248.07 सीसी कe सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है। बजाज पल्सर F250 का इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।


    बजाज पल्सर एफ250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। बजाज पल्सर F250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। बजाज पल्सर एन250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है।

    बजाज पल्सर एफ250 का व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। बजाज पल्सर F250 का कर्ब वजन 164 किलोग्राम है। बजाज पल्सर एफ250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

    Share:

    कांग्रेस आलाकमान ने किया दिल्ली कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन, जी23 नेता भी शामिल

    Thu Oct 28 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी आलाकमान (Congress high command) ने कमर कसते हुए दिल्ली कांग्रेस कार्यकारिणी (Delhi Congress executive) का एलान कर दिया है। इसमें जी23 के नेता (G23 leaders) भी शामिल (Included) है। इस सूची में वरिष्ठ नेताओं और युवा नेताओं का सामंजस्य देखने को मिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved