• img-fluid

    भारत में धूम मचानें आज आ रही Bajaj Pulsar 250 न्‍यू बाइक, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • October 28, 2021

    नई दिल्ली। वैसे तो भारतीय बाजार में एक एक से बढ़कर एक टूव्‍हीलर बाइक मौजूद है लेकिन Bajaj Pulsar 250 इंडिया की सबसे पॉप्युलर बाइक में से एक है। अब ऑल न्यू बजाज पल्सर (All New Bajaj Pulsar 250) भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। इस बेहद पॉप्युलर बाइक का टीजर कंपनी कई बार जारी कर चुकी है। इस बाइक का बायर्स को बेसब्री से इंतजार है और अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी आज इस बाइक के नए मॉडल को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

    दो वेरिएंट्स में होगी लॉन्च
    इस बाइक को कंपनी दो वेरियंट्स में लॉन्च करेगी। इसमें एक सेमी फेयर्ड मॉडल RS या 250F बैज के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं दूसरा मॉडल NS नेमप्लेट के साथ आने वाला है। बजाज की प्रॉडक्ट लाइन अप में यह बाइक बजाज डोमिनर 250 (Bajaj Dominar 250) के नीचे प्लेस किया जाएगा।


    कितनी होगी कीमत ?
    इस बाइक की कन्फर्म कीमत तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगी मगर माना जा रहा है कि इसे 1.5 लाख रुपये के आस पास लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक की सीधी टक्कर Suzuki Gixxer SF 250 जैसी बाइक्स से होने वाली है।

    माना जा रहा है कि नई जेनरेशन वाली Bajaj Pulsar 250 नए प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। ऐसे में इसमें नया इंजन, फ्रेम, स्विंगआर्म और सस्पेंशन देखने को मिल सकता है। Pulsar 250 ट्विन्स के लिए नया 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। इसके इंजन में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क का पावर आउटपुट देखने को मिल सकता है। इसके इंजन को Pulsar 220F के मुकाबले ज्यादा रिफाइन किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें नया ट्रांसमिशन भी दे सकती है।

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu Oct 28 , 2021
    युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.20, सूर्यास्त 05.40, ऋतु – शरद कार्तिक कृष्ण पक्ष सप्तमी, गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मीन राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved