नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने एलान किया है कि उसकी नई पल्सर 250 (Pulsar 250) ने लॉन्च के कुछ महीनों के भीतर 10,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बजाज ऑटो ने पिछले साल अक्तूबर में नई पल्सर 250 रेंज की बाइक्स को देश में लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है कि यह बाइक देश में सबसे तेजी से बिकने वाली 250 सीसी मोटरसाइकिल बन गई है जिसने इस बिक्री के मील के पत्थर को पार किया है।
इंजन पावर और वैरिएंट्स : पल्सर 250 रेंज को बाजार में दो वर्जन- पल्सर एन250 (Pulsar N250) और पल्सर एफ250 (Pulsar F250) में पेश किया गया था। दोनों पल्सर 250 बाइक में एक ही ऑयल-कूल्ड 249.07 सीसी इंजन मिलता है जो 24.5 PS की अधिकतम पावर और 21.5 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
कलर ऑप्शन : लॉन्चिंग के समय, दोनों बाइक्स को दो कलर ऑप्शन- रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे में पेश किया गया था। अब कंपनी ने अपने कलर पैलेट को बढ़ाने के लिए बाइक्स पर एक नया ग्लॉसी ब्लू पेंट स्कीम भी शामिल किया है। अपडेटेड कलर ऑप्शन को छोड़कर पल्सर 250 में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। यह अभी भी बाजार में काफी नया मॉडल है।
फीचर्स : पल्सर 250 की फीचर्स लिस्ट में एलईडी लाइटिंग, असिस्ट और स्लिपर क्लच, गियर इंडिकेटर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
कितनी है कीमतें : Pulsar N250 की शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये और Pulsar F250 की कीमत 1.40 लाख रुपये रखी गई थी। दोनों कीमत एक्स-शोरूम की हैं। कीमत बढ़ोतरी के बाद इसकी नई कीमतें क्रमशः 1.44 लाख रुपये और 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दिया गया है।
मुकाबला : यह सेगमेंट में अन्य 250 सीसी बाइक जैसे सुजुकी जिक्सर 250 ट्विन्स (Suzuki Gixxer 250 twins), KTM 250 Duke (केटीएम 250 ड्यूक) और Yamaha FZ25 (यामाहा एफजेड25) को टक्कर देती है।
लाएगी प्रीमियम मोटरसाइकिल : इस बीच, बजाज ऑटो यूके की मशहूर बाइक निर्माता Triumph Motorcycles (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स) के साथ नए प्रीमियम उत्पाद विकसित कर रही है। दोनों ब्रांड मिड-कैपेसिटी वाली प्रीमियम बाइक की एक रेंज पेश करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved