img-fluid

बजाज फाइनेंस का दूसरी तिमाही में मुनाफा 36 फीसदी लुढ़का

October 21, 2020

मुम्बई। बजाज फाइनेंस का मुनाफा और ब्याज आय वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में अनुमान से कम रहा। कंपनी का मुनाफा 35.94 फीसदी घटकर 964.88 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 1,506 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। लेकिन, बजाज की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है।

बजाज फाइनेंस ने बुधवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी की ब्याज आय 4,165 करोड़ रुपये रही है। ज्ञात हो कि वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी की ब्याज आय 4,000 करोड़ रुपये रही थी। साथ ही तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की प्रोविजनिंग 1,685.7 करोड़ रुपये से घटकर 1,635 करोड़ रुपये रही है।

इसके अलावा तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का सकल एनपीए 1.4 फीसदी से घटकर 1.03 फीसदी रहा है। वहीं, नेट एनपीए 1.4 फीसदी से घटकर 1.03 फीसदी रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इस बार चीन बॉर्डर पर शस्त्र पूजन करेंगे रक्षा मंत्री, कई रणनीतिक पुलों का भी करेंगे उद्घाटन

Wed Oct 21 , 2020
नई दिल्ली । इस बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ दशहरा मनाएंगे। उनका मनोबल बढ़ाने के साथ ही सैनिकों के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शस्त्र पूजन करेंगे। रक्षा मंत्री 23-24 अक्टूबर को सिक्किम सेक्टर में एलएसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे सिक्किम सेक्टर में बनाये गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved