मुम्बई। देश की अग्रणी दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने अक्टूबर महीने में कुल 5,12,038 वाहन बेचें हैं। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल इसी महीने में बजाज ऑटो ने कुल 463,208 यूनिट्स बेची थीं।
बजाज ऑटो ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि घरेलू बिक्री अक्टूबर महीने में 281,160 इकाई थी, जो पिछले साल अक्टूबर में 278,776 इकाई थी। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 470,290 इकाइयों रही, जबकि सालभर पहले इसी महीने में यह 398,913 इकाई थी, जो इसकी अब तक की सबसे अधिक बिक्री है।
बजाज ऑटो ने कहा कि अक्टूबर के दौरान पल्सर ब्रांड ने 170,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने बताया कि वाणिज्यिक वाहन की बिक्री 41,746 इकाइयों की रही, जो पिछले साल इसी महीने में 64,295 थी।
बजाज ऑटो ने कहा कि अक्टूबर में कुल वाहन निर्यात 230,878 इकाइयों का था, जो एक साल पहले इसी महीने में 184,432 इकाइयों की तुलना में 25 फीसदी अधिक था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved