उज्जैन। अखिल भारतीय बैरवा क्रांति सेना का दो दिनी सम्मेलन इंदिरा नगर में आयोजित हुआ, जिसमें आपसी सामंजस्य, एकता तथा प्रजातांत्रिक तरीके से महासभा की कार्य समिति का निर्वाचन करने पर सहमति बनी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद गोमे की अध्यक्षता में हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में विनोद बैरवा, श्री रेशवाल मौजूद रहे। पहले दिन पंजीयन हुआ और समाज के दिवंगत सेवियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विचार किया गया कि अखिल भारतीय बैरवा महासभा की कार्यसमिति का गठन प्रजातांत्रिक तरीके से किया जाएगा।
दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जितेन्द्र गोठवाल, महापौर मुकेश टटवाल, पार्षद गब्बर कुवाल, विनोद बैरवा, सीताराम मास्टर, संजय बैरवा, धारसिंह आदि उपस्थित रहे। सम्मान कार्यक्रम का संयोजन लालचंद गोमे ने किया और उपस्थित समाजसेवी, डॉक्टर, झांकी निर्माता सहित अखाड़े के खलीफाओं और छात्रों का सम्मान भी रखा गया। इस अवसर पर रामस्वरूप राधेश्याम, बी.एल. गोमे, चेतन प्रकाश बैरवा, जितेन्द्र बड़ोदिया, येन्द्र प्रकाश, डॉ. नरेन्द्र गोमे, मनीषा गंगवाल, संगीता धवन आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved