img-fluid

जमानत देना नियम; कोर्ट ने PM की हत्या की साजिश के आरोपी की मदद करने वालें को दिया बेल

August 14, 2024

नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने मंगलवार को महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (Illegal activities) अधिनियम (यूएपीए) सहित तमाम विशेष कानूनों (Special laws)में भी ‘जमानत नियम है और जेल अपवाद है’ का सिद्धांत लागू होता है। शीर्ष अदालत ने प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित सदस्यों को अपना मकान किराए पर देने और मदद क‌रने के आरोपी को जमानत देते हुए यह व्यवस्था दी है।


जस्टिस अभय एस. ओका और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ मामले की सुनवाई कर रही थी। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि जब जमानत देने की गुंजाइश हो तो अदालतों को किसी तरह का संकोच नहीं करना चाहिए। पीठ ने कहा कि अभियोजन पक्ष बहुत ही गंभीर आरोप लगा सकते हैं, लेकिन अदालतों की जिम्मेदारी है कि कानून के अनुसार मामले पर विचार करें।

पीठ ने कहा कि यह कहना अनुचित होगा कि विशेष कानून के तहत आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती। यदि ‌अदालतें उचित मामलों में जमानत देने से इनकार करने लगेंगी तो, तो यह संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत गारंटीकृत अधिकारों का उल्लंघन होगा। सुप्रीम कोर्ट ने पीएफआई के कथित सदस्यों को मदद करने के आरोपी जलालुद्दीन खान को जमानत देते हुए यह फैसला दिया। शीर्ष अदालत ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जलालुद्दीन खान पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा को बाधित करने की योजना और प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़ी अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था।

Share:

BNS में अप्राकृतिक यौन संबंध अपराध है या नहीं, हाई कोर्ट बोला- केंद्र अपना रुख स्पष्ट करें

Wed Aug 14 , 2024
नई दिल्‍ली । दिल्ली उच्च न्यायालय(Delhi High Court) ने मंगलवार को केंद्र से भारतीय न्याय संहिता (Indian Judicial Code) से अप्राकृतिक यौन संबंध(unnatural sexual relations) और कुकर्म के अपराधों (crimes of misdeed)के लिए दंडात्मक प्रावधानों को बाहर करने पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। बीएनएस ने हाल ही में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved