• img-fluid

    उपचुनाव के पहले ग्वालियर-चंबल में बैजू गुर्जर गैंग की धमक

  • October 12, 2020

    • बैजू गुर्जर और गुड्डा गुर्जर पर किया 30-30 हजार का इनाम घोषित

    भोपाल। उपचुनाव का बिगुल बजा हुआ है और चुनावों के ठीक पहले वर्षों से शांत पड़े ग्वालियर-चंबल अंचल में फिर से डकैतों की बंदूकें गरजने लगी हैं। अब शिवपुरी जिले में गुर्जर गैंग ने अपना मूवमेंट शुरू कर दिया है। शिवपुरी के साथ पूरे अंचल की पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। धौलपुर के कुख्यात डकैत बैजनाथ उर्फ बैजू गुर्जर का शिवपुरी से घाटीगांव के बीच मूवमेंट बढ़ रहा है। आइजी अविनाश शर्मा ने बैजू और उसके गैंग के सदस्य गुड्डा गुर्जर पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस गैंग का मुखिया बैजू गुर्जर बताया जाता है जिसमें गुड्डा गुर्जर भी महत्वपूर्ण सदस्य है। शिवपुरी में लंबे समय तक दस्यु सरगना गडरिया गैंग के रामबाबू गड़रिया, दयाराम गड़रिया के साथ हजरत रावत और गट्टा गुर्जर जैसे कई गिरोहों की दशहत रही है। इन सभी के खात्मे के बाद अंचल में लंबे समय से खामोशी थी जिसे बैजू गुर्जर ने तोड़ दिया है। इनके साथ पिछले साल प्रदलाद गुर्जर गिरोह ने भी अपनी दस्तक दी थी। प्रहलाद गुर्जर गैंग में 4-5 सदस्य ही हैं। इसके मुकाबले बैजू गुर्जर गैंग कहीं अधिक खतरनाक है। बैजू गुर्जर पर धौलपुर में 65 हजार रुपये का इनाम पहले से घोषित है। वहीं गुड्डा गुर्जर पर भी 50 हजार से अधिक का इनाम बताया जा रहा है। पुलिस भले ही अभी इस बात को मान नहीं रही है, लेकिन इतिहास बताता है कि अंचल में डकैत चुनावों को प्रभावित करते रहे हैं। रामाबाबू और दयाराम गडरिया गैंग ने कई सालों पहले करैरा में खुलेआम प्रत्याशी का समर्थन कर चुनावों को प्रभावित किया था। इनके डर से कई प्रत्याशी तो मैदान छोड़कर ही भाग गए थे।

    गैंग राजस्थान बॉर्डर के आसपास के शहरों में करता है वारदातें
    बैजू गुर्जर के गैंग में सदस्यों की संख्या 10 से ज्यादा बताई जाती है। इस गैंग का मूवमेंट राजस्थान बॉर्डर के साथ मुरैना, घाटीगांव, श्योपुर में रहता है जो अब शिवपुरी में भी हो गया है। राजस्थान में बैजू गुर्जर पर कई मामले दर्ज हैं। दस्यु बैजू धौलपुर पर मथुरा बसई, डांग, कोतवाली, राजस्थान के बाड़ी, सदर एवं भरतपुर के सेवर, भुसावर गढ़ी, बाजना एवं करौली जिले के केला देवी का मंडरायल थाने पर अपराध दर्ज हैं। यह धौलपुर के पास मरोली गांव का रहने वाला है।

    गैंग को लोकल सपोर्ट
    बारिश के मौसम के बाद डकैतों का मूवमेंट अंचल में बढ़ती है। इस बार धौलपुर के डकैत ने यहां मूवमेंट बढ़ाया है। शिवपुरी के डोंगरी बम्हारी के साथ साथ गैंग की मूवमेंट भंवरपुरा, मोहना, खिरक, कन्हार सहित पहाडगढ़ की सीमा को छूने वाले जंगलों में भी बताई जा रही है। बिना लोकल सपोर्ट के गैंग का मूवमेंट होना मुश्किल लगता है। ऐसे में अंदेशा है कि गैंग के सदस्यों को कुछ स्थानीय ग्रामीणों से सपोर्ट मिला है। कुछ दिन पहले जब इस गैंग के 8 से 10 हथियारबंद सदस्यों ने गोली चलाई तो यहां दहशत फैल गई थी। इनके हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे गोली चलाने के बाद धमकी भरा लेटर भी छोड़ गए थे। अब पुलिस की टीम शिवपुरी से घाटीगांव के बीच सुभाषपुरा, डोंगरी, डेंडरी, बम्हारी, मोहना, घाटीगांव, आरोन, भंवरपुरा बेल्ट में इनकी सर्चिंग कर रही है।

    खदान संचालकों से मांगा था दो लाख का टेरर टैक्स
    इस गिरोह ने बम्हारी क्षेत्र में संचालित हो रही खदानों के संचालकों से दो लाख रुपये का टेरर टैक्स मांगा था। फिल्मी अंदाज में गिरोह के 8 से 10 सदस्य हथियारों से लैस होकर आए और खदान पर काम कर रही लेबर को डराया। इसके बाद उन्होंने एक वाहन के टायर गोलियों से फोड़ दिए और धमकी भरा पत्र छोड़कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। खदान के मुनीम फिरोज खान का कहना है कि गैंग में 8 सदस्य थे और सभी बंदूकों से लैस हैं। पुलिस ने फिरोज की शिकायत पर से ही इसके विरूद्घ अपराध कायम किया है।

    इनका कहना है
    इस गैंग के चुनाव प्रभावित करने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन पुलिस हर तरह से एलर्ट है। कुछ दिनों पहले उनका बम्हारी क्षेत्र में मूवमेंट हुआ था। इसके बाद पुलिस की सर्च टीम वहां उन्हें तलाश रही है। अभी इन्हें टारगेट लिस्ट में शामिल नहीं किया है। यह एक संवेदनशील मामला है और पुलिस हर एंगल से इनकी जांच पड़ताल कर रही है। बैजू और गुड्डा एक ही गैंग के सदस्य हैं और प्रहलाद गुर्जर अलग गैंग है। प्रहलाद गुर्जर का मूवमेंट पिछले साल हुआ था।
    राजेश चंदेल, एसपी, शिवपुरी

    इस तरह की वारदातें अचानक नहीं हुई हैं। हर साल पानी के बाद थोड़ी बहुत घटना सूचीबद्ध गैंग करते हैं। इस बार भी खदान वालों और भेड चराने वालों से चंदा मांगने की शिकायत आई थी। इस बार इसे गंभीरता से लिया है। यदि अभी इन्हें इसी स्टेज पर नहीं रोका गया तो बडी समस्या हो सकती है। इसमें बैजू गुर्जर, गुड्डा गुर्जर और प्रहलाद गुर्जर के नाम है।सभी चीजों का बारीकी से अध्ययन कर सर्चिंग टीम जंगलों में उतारी है। जल्द ही सकारात्मक परिणाम नजर आएंगे।
    अविनाश शर्मा, आइजी

    Share:

    दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

    Mon Oct 12 , 2020
    भोपाल। किशोरियों से दुष्कर्म मामले का आरोपित प्यारे मियां जेल में है, उसके खिलाफ केस अब फास्ट ट्रैक अदालत में चलेगा। इससे पीडि़त किशोरियों को शीघ्र न्याय मिलने की उम्मीद है। प्यारे के खिलाफ शाहपुरा, कोहेफिजा थाने के अलावा इंदौर में भी दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं। शाहपुरा मामले में पुलिस ने कोर्ट में चालान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved