अशोकनगर। दो दिवसीय बैजू बावरा संगीत समारोह (AshokNagar, Baiju Bawra Music Festival) में शुभारंभ शनिवार की रात प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मंत्रीद्वय द्वारा कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी संगीत से देर रात दर्शकों को संगीत से सराबोर कर दिया। प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत (Ustad Allauddin Khan Music) एवं कला अकादमी की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय संगीत समारोह के प्रथम दिन हिमांशु ने बायलिन और रामेंद्र ने तबले पर जुकागबंदी पेश की। मुंबई से पधारे कलाकार राजा काले द्वारा शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया तो वहीं नागपुर से आए कलाकार प्रफुल्ल खापेकर द्वारा गिटार बजाकर शानदार प्रस्तुति श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत की। वहीं मुंबई से आई कथक नृत्य में डॉ टीना तांबे एवं उनकी सहयोगी नृत्यांगनाए निशा नायक ,सलोनी लांडेकर, रूचा थाराप , रीना गांधी द्वारा कथक नृत्य की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। नृत्य प्रस्तुति देखकर श्रोताओं के ताली बजाने से हाथ नहीं रुके। पूरे महल में तालियों की गडग़ड़ाहट गूंजती रही और उन्होंने श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।