हैदराबाद। साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के मेगास्टार ‘बाहुबली’(Megastar ‘Bahubali’) प्रभास (Prabhas)के चाहने वाले दुनिया भर में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी कारण उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती हैं। उनकी फिल्मों के दीवाने सिर्फ दक्षिण भारतीय दर्शक ही नहीं बल्कि उत्तर में भी उनका एक्शन लोगों को खूब भाता है। यही कारण है कि उन्हें अब बॉलीवुड(Bollywood) से भी बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं। मेगाबजट की फिल्मों को जबरदस्त कमाई देने वाले प्रभास का लाइफस्टाइल (Prabhas Lifestyle) भी उतना ही शाही है। लेकिन कई संपत्ति के मालिक प्रभास की प्रॉपर्टी में अब और भी इजाफा हुआ है। उन्होंने अपनी ड्रीम कार खरीद ली है।
प्रभास (Prabhas) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। एक पोस्ट के जरिए उनके फैंस सरप्राइज हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल(Video viral) हो रहा है, जिसमें प्रभास अपनी ड्रीम कार के साथ दिखाई दे रहे हैं। प्रभास ने लेम्बोर्गिनी (Lamborghini)कार खरीदी है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है। उन्होंने लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर खरीदी है। हैदराबाद की सड़कों पर लेम्बोर्गिनी चलाते प्रभास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने ये कार अपने पिता सूर्या नारायण राजू की बर्थ एनिवर्सरी पर खरीदी है।
Prabhas anna unveiling the car 😍#Prabhas pic.twitter.com/cxsphLq0A5
— Prabhas Trends ™ (@TrendsPrabhas) March 28, 2021
बता दें कि प्रभास ने जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था तभी से उनका ये सपना था कि उनकी अपनी एक लेम्बोर्गिनी की सपोर्ट्स कार हो। कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपने इस सपने को साकार कर लिया है। इस लग्जरी कार के बारे में जानकर फैंस भी काफी खुश हैं। ऐसे में अब प्रभास के फैंस उनकी कार की कई फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
#Prabhas First Ride on New Lamborghini
— Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) March 28, 2021
साउथ अभिनेता प्रभास कार के काफी शौकीन हैं। इससे पहले भी कई महंगी गाड़ी उनकी गेरेज की शोभा बढ़ा रही है। उनके कार कलेक्शन में सवा करोड़ की जगुआर एक्सजे, 8 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम, 50 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स-3, 4 करोड़ की रेंज रोवर और 30 लाख की सेडान कार स्कोडा सुपर्ब भी शामिल हैं।
प्रभास के वर्क-फ्रंट की बात करें तो अभिनेता की आगामी फिल्म ‘राधे श्याम’ की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म जल्द पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अलावा प्रभास ‘आदिपुरुष’ और ‘सलार’ की भी शूटिंग में व्यस्त हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved