बांदा। करीब ढाई साल से बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत (Death) हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी। रात करीब साढ़े दस बजे प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। तब तक मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) नहीं पहुंचा था।
मुख्तार की आखिरी रस्म के लिए जेल से लाया जाएगा बेटा अब्बास
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कई इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है. अब्बास अंसारी को पुलिस सुरक्षा में मुख्तार की आखिरी रस्म के लिए लाया जाएगा.
जेल में बंद मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अस्पातल में इलाज के दौरान मुख्तार अंसरी की मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है. सपा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो.विनम्र श्रद्धांजलि !”
पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
विनम्र श्रद्धांजलि !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 28, 2024
मुख्तार का परिवार भी बांदा के लिए लखनऊ से चल चुका है। इधर हालात बिगड़ने न पाए, इसके लिए जिले भर की पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। जेल के भीतर भी पुलिस फोर्स तैनात है। देर रात तक डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहे और मुख्तार की पल-पल की खबर लेते रहे।
बता दें कि दो दिन पहले 26 मार्च को मुख्तार ने जेल प्रशासन से पेट में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उसे तत्काल ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने ओवर ईटिंग व कब्ज बताकर इलाज किया और 14 घंटे बाद उसी दिन देर शाम उसे वापस मंडलीय कारागार भेज दिया था। इधर, गुरुवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास अचानक मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने आनन-फानन उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
मुख्तार अंसारी की मौत की जांच कराएगी योगी सरकार
मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए यूपी सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है. हाईकोर्ट के पूर्व जज से जांच करा सकती है यूपी सरकार. शासन स्तर पर इसकी संभावना तलाशी जा रही है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के गाज़ीपुर स्थित आवास के बाहर लोग जमा हुए।
तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार अंसारी को बांदा के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। pic.twitter.com/imZ83LbaKv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
चुनावी हलफनामे में मुख्तार के पास 22 करोड़ की प्रॉपर्टी
चुनावी हलफनामे बताते हैं कि अंसारी ब्रदर्स अब भी करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में दिए शपथ पत्र में मुख्तार अंसारी ने 21.88 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई थी। इसमें 3.23 करोड़ रुपए की एग्रीकल्चर लैंड, 4.90 करोड़ की नॉन एग्रीकल्चर लैंड, 12.45 करोड़ की कॉमर्शियल बिल्डिंग और 1.70 करोड़ की रेसिडेंशियल बिल्डिंग शामिल थीं।
वहीं, अफजाल अंसारी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन को दिए शपथ पत्र में 13.79 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई थी। इसमें 3.36 करोड़ रुपए की एग्रीकल्चर लैंड, 14 लाख की नॉन-एग्रीकल्चर लैंड, 1.53 करोड़ की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल थी।
अफजाल ने प्रॉपर्टी में 1.08 लाख की चल संपत्ति और 12.70 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति का दावा किया था। अफजाल अंसारी इस बार सपा के टिकट पर गाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved