• img-fluid

    15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, बड़ी संख्या में जुटे समर्थक

  • May 05, 2024


    पटना. राजधानी पटना (Patna) से बड़ी खबर सामने आई है. मोकामा (Mokama) के पूर्व विधायक (Former legislator) अनंत सिंह (anant singh) जेल से बाहर आ गए हैं. रविवार तड़के 4:45 बजे वह जेल से बाहर आए. उन्हें 15 दिन की पैरोल (parole) मिली है. जानकारी के मुताबिक अनन्त सिंह के पैरोल पर रिहाई का आधार जमीन का बंटवारा बताया गया है. समर्थक कई दिनों से उनके बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. उनके बाहर आते ही स्वागत के लिये भारी संख्या में समर्थक इकट्ठे हुए.

    पूर्व विधायक अनन्त सिंह का काफिला बाढ़ अनुमंडल पहुंचा. यहां उनका फूलमाला से स्वागत किया गया. काफिला मोकामा के लिए रवाना हुआ. इस भारी संख्या में समर्थकों की गाड़ियां जुट गईं. पैरोल से रिहा होने के बाद पूर्व विधायक ने न्यूज़ 18 से बातचीत की पूर्व विधायक अनन्त सिंह ने कहा कि जनता से मिलने के बाद जाऊंगा लदमा गांव जाऊंगा. उन्होंने कहा कि खुली हवा में सांस लेना अच्छा लग रहा है.

    बाढ़ अनुमंडल के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पेरोल पर जेल से निकलने के बाद बाढ़ पहुंचे. सुबह सुबह उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ आया. अनंत सिंह का बाढ़ के एएनएस कॉलेज मोड़ पर भव्य स्वागत किया गया. सैकड़ों समर्थक बाजे गाजे के साथ हॉस्पिटल चौक पर सुबह से ही इंतजार में खड़े थे. यहां विधायक पर जेसीबी से फूलों की बारिश की गई. चौथे चरण में 13मई को होने वाले मुंगेर लोकसभा के चुनाव से पहले पूर्व विधायक के बाहर आने से चुनाव रोचक हो गया है. हालांकि अनंत सिंह ने पूर्व में ही एनडीए समर्थित जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का समर्थन किया है.

    अनंत सिंह पटना की बेऊर जेल में सजा काट रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए 15 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया है. गौरतलब है कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी फिलहाल मोकामा से विधायक हैं. आरजेडी की विधायक होने के बावजूद नीलम देवी ने चंद महीने पहले बिहार में एनडीए सरकार बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फिलहाल नीलम देवी एनडीए के साथ हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह का जेल से बाहर आना बेहद दिलचस्प है.

    Share:

    iPhone की सेल घटने से Apple की सालाना आय में 4.21% की गिरावट

    Sun May 5 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। एप्पल (Apple) ने हाल ही में पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (fourth quarter last financial year) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने बताया है कि उन्होंने पिछली तिमाही (last quarter) में 90.8 अरब डॉलर ($90.8 billion) का रेवेन्यू जनरेट (Revenue generated) किया है, जो पिछले साल इसी तिमाही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved