• img-fluid

    बाहुबल से पास कराया गया है किसान बिल : ममता

    September 22, 2020

    कोलकाता। उच्च सदन में किसान बिल पारित करने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने बाहुबल का इस्तेमाल कर बिल पास कराया है। केंद्र सरकार ने बाहुबली का इस्तमाल कर किसान बिल पास कराया है।

    केंद्र पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि फासीवादी सरकार देश चला रही है। इसके खिलाफ लगातार लड़ाई लडूंगी। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। किसान बिल के प्रस्ताव ऐसे हैं कि किसानों को और अधिक आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा। केंद्र सरकार किसानों की जमीन हथियाने की कोशिश कर रही है। इस बिल की वजह से अब किसान हर तरह के सहारे से वंचित होंगे।

    उल्लेखनीय है कि सोमवार को राज्यसभा में बिल की प्रति फाड़ने के कारण तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन सहित आठ सांसदों को राज्यसभा से सस्पेंड किया गया है। इसको लेकर ममता ने अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने सांसदों के बर्ताव को भी जायज ठहराया और कहा कि उनके सांसदों समेत विपक्ष के अन्य सांसदों ने जो कुछ भी किया है वह ठीक किया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    फ्रेंच ओपन क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले पांच खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

    Tue Sep 22 , 2020
    पेरिस। फ्रेंच ओपन क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से पहले इसमें हिस्सा लेने वाले पांच खिलाड़ियों सहित कुल छह लोगों का कोविड 19 टेस्ट सकारात्मक आया है। आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है। इन पांच खिलाड़ियों के साथ, एक कोच का भी कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। परिणामस्वरूप, कुल पांच खिलाड़ी कल से शुरू होने वाले क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved