रायपुर (Raipur)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विपक्षी भाजपा (Opposition BJP) ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनावों (assembly elections) में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल (misuse of government machinery) कर रही है। पार्टी ने इस संबंध में शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी को एक शिकायत भी दी है।
सीईओ दफ्तर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पूरे राज्य से सरकारी अधिकारियों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान करने की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि जगह-जगह अधिकारी चुनाव को प्रभावित करने के लिए भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। भाजपा की प्रचार सामग्री और झंडे लगे वाहनों को बेवजह रोका जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो स्कूल-कॉलेज में देंगे मुफ्त शिक्षा : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रहने पर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है। साथ ही तेंदू पत्ता संग्राहकों को प्रति वर्ष 4,000 रुपये देने का भी वादा किया। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने पूछा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का जिक्र करते हैं, तो वह जाति जनगणना से क्यों डरते हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश में जाति जनगणना कराई जाएगी।
राहुल ने कहा, हम आपके लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं जिसे हम ‘केजी से पीजी’ कहते हैं। केजी (किंडरगार्टन) से पीजी (पोस्ट-ग्रेजुएशन) तक छात्रों को सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी (यदि कांग्रेस राज्य में सत्ता बरकरार रखती है)। उन्हें एक भी पैसा नहीं देना होगा। गांधी ने वादा किया कि अगर चुनाव के बाद कांग्रेस राज्य में सरकार बनाती है, तो तेंदू पत्ता संग्राहकों को राजीव गांधी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति वर्ष 4,000 रुपये दिए जाएंगे।
इसे भानुप्रतापपुर सीट से एक बड़ी घोषणा के तौर पर देखा जा रहा है, जो आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र का हिस्सा है। भानुप्रतापपुर उन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है जहां 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved