• img-fluid

    बाग-टांडा का गिरोह, नाबालिग इंदौर आते थे वाहन चुराने, डकैती में भी धराए

  • May 25, 2022

    इंदौर। शहर में जब भी वाहन चोरी (auto theft) की वारदात होती है तो बाग-टांडा के गिरोह पर सबसे पहले शक जाता है। भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने ऐसे ही गिरोह के कुछ बच्चों को पकड़ा है, जो चोरी करने इंदौर आते और वाहन चुराकर अपने क्षेत्र में ले जाते। ये इस बार डकैती डालने की योजना भी बना रहे थे। हालांकि इन्हें जेल नहीं पहुंचाया जा सकता, लेकिन बाल संप्रेक्षणगृह पहुंचाया जाएगा। पुलिस को इन्हें पकडऩे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।


    भंवरकुआं के थानेदार सत्यराम ओरलिया ने बताया कि बाग-टांडा के 6 बच्चों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की लगभग आधा दर्जन गाडिय़ां जब्त की गई हैं। ये सभी बच्चे 15 से 16 साल की उम्र के हैं और चोरी करने में माहिर हैं। पलक झपकते ही मास्टर चाबी से खोलकर या लॉक तोडक़र बाइक चुरा लेते हैं। इन सभी को रिंग रोड स्थित प्रतीक्षा ढाबे के पीछे से पकड़ा गया। ये चोरी की गाडिय़ों पर सवार होकर आए और पास की शराब दुकान पर डकैती डालने वाले थे। पुलिस इनके डेरों पर गई और चोरी के अन्य वाहन जब्त किए। इस दौरान पुलिस से कई लोगों ने हाथापाई भी की। चोरी करने वाले बाल संप्रेक्षणगृह भेजे जाएंगे।

    Share:

    दो समाज के लोगों ने कमिश्नर दफ्तर का घेराव किया

    Wed May 25 , 2022
    इंदौर। स्थानीय थानों (local police stations) में सुनवाई नहीं होने के चलते कल दो समाज के लोगों ने रीगल स्थित कमिश्नर दफ्तर का घेराव और प्रदर्शन करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।निपानिया ब्रिज पर श्यामकुमार इंचुरकर की संदिग्ध मौत को लेकर कल उसके परिजन और समाजजन दलित समाज के नेता मनोज परमार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved