• img-fluid

    121 गरीब कन्याओं की शादी कराएगी बागेश्वर सरकार, घर में टॉयलेट और दूल्हे के कैरेक्टर की हो रही जांच

  • January 22, 2023

    भोपाल। हर साल की तरह इस वर्ष भी छतरपुर (Chhatarpur) स्थित बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar ) 121 गरीब बच्चियों की शादी कराने जा रही है. सामूहिक विवाह समारोह 18 फरवरी को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर आयोजित होगा. अब तक साढ़े पांच सौ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. बागेश्वर धाम सरकार की सर्वे टीम घर पर टॉयलेट और दूल्हे के कैरेक्टर की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सामूहिक विवाह समारोह के लिए बागेश्वर धाम सरकार की सर्वे टीम बारीकी से पड़ताल कर रही है.

    पड़ताल में आवेदक अभिभावक की घर की स्थिति, आमदनी का साधन, रोजमर्रा के सामान को देखा जा रहा है. विवाह के बंधन में बंधनेवाले वर-वधु का जन्म तारीख, शैक्षणिक प्रमाण.पत्रों की भी बारीकी से जांच की जा रही है. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की प्रक्रिया में संपन्न घरों के वर-वधु अपात्र माने जाते हैं. बेटी का विवाह करने में सक्षम परिवार के आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे.


    बागेश्वर धाम सरकार की सर्वे टीम निकली है
    अहम बात है कि बागेश्वर धाम सरकार की सर्वे टीम आवेदकों के घर पहुंचकर पता लगा रही है कि दूल्हा किसी प्रकार का नशा तो नहीं करता है. साथ ही दूल्हा दुल्हन के घर टॉयलेट हैं या नहीं. इसके साथ ही दूल्हे का या उसके परिवार का आपराधिक रिकार्ड भी देखा जा रहा है. दस्तावेज में चेक किया जा रहा है कि लड़की की उम्र 18 और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम तो नहीं है. उम्र प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र या ग्राम पंचायत उप रजिस्ट्रार या नगर पालिका रजिस्ट्रार या फिर अस्पताल से जारी सर्टिफिकेट चेक (certificate check) किया जा रहा है.

    उपहार में बेटियों को क्या- क्या दिया जाएगा?
    1. डबल बेड के साथ गद्दा, बेड शीट, तकिया, कंबल
    2. सोफा सेट
    3. ड्रेसिंग टेबल
    4. 121 बर्तनों का किचन सेट
    5. 165 लीटर फ्रीज
    6. कूलर
    7. टीवी
    8. अलमारी
    9. ट्रॉली बैग
    10. पायल, झुमकी, एक सोने का आइटम
    11. चार साड़ी, सिंगार सामग्री
    12. सफारी सूट, सेहरा
    13. वर निकासी के लिए घोड़ी
    14. कन्या विवाह की अन्य सामग्री

     

    Share:

    उमेश यादव के साथ धोखाधड़ी, दोस्‍त ने ठगी कर लगाया 44 लाख का चूना, जांच में जुटी पुलिस

    Sun Jan 22 , 2023
    नागपुर (Nagpur) । भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Indian fast bowler Umesh Yadav) से उनके दोस्त और उनके पूर्व मैनेजर ने कथित रूप से 44 लाख रुपये की ठगी की, जो महाराष्ट्र के नागपुर में उनके नाम पर एक प्लॉट खरीदने के नाम की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved