img-fluid

दीपावली पर प्रदूषण के कारण पटाखों को बैन करने पर नाराजगी जताई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने

October 30, 2024


बागेश्वर धाम । दीपावली पर (On Diwali) प्रदूषण के कारण (Due to Pollution) पटाखों को बैन करने पर (Over Banning of Firecrackers) बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham’s Peethadhishwar Dhirendra Shastri) ने नाराजगी जताई (Expressed Displeasure) । उन्होंने दावा किया कि वो दीपावली विधिवत मनाएंगे और इसके लिए वो बम पटाखे भी ले आए हैं।


दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने दीपावली के मौके पर कई राज्यों पटाखों को लेकर कड़े प्रतिबंध को लेकर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा कि ‘यह इस देश का दुर्भाग्य है कि जब भी सनातन हिंदू धर्म के त्यौहार आते हैं, कोई न कोई कानून के उल्लंघन की बात करता है और इस पर रोक लगाता है या इसकी मांग करता है। किसी ने यह तक कहा कि दीपावली पर जो इतने तेल के दिए जलाए जाते, उससे कितने गरीबों का भला होता है।’

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, ‘ किसी ने कहा कि दीपावली पर पटाखों से प्रदूषण होता है, ऐसे में 1 जनवरी को हैप्पी न्यू ईयर के नाम पर पटाखे फोड़े जाते हैं, तब इन लोगों का ज्ञान कहां जाता है? उस समय प्रदूषण नहीं होता है क्या?’ उन्होंने आगे कहा कि होली आते ही पानी खराब होने लगता है, लेकिन जब खून-खराबा होता है, तब ये लोग अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। उस समय ऐसी मांग और कानून की बात नहीं होती है। ऐसे में हिंदू त्यौहार पर दोगलापन बंद हो। उन्होने आगे कहा कि हम तो दीपावली अच्छे से मनाएंगे और इसके लिए सुतली बम भी खरीद लिए हैं।

बता दें कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों के इस्तेमाल को लेकर सख्त नियम लागू हैं। यहां पर सिर्फ ग्रीन पटाखे ही सीमित समय के लिए जलाने की अनुमति प्राप्त हैं, जो प्रदूषण को कम करने में सहायक माने जाते हैं।

Share:

खेल और युवा विकास के लिए राजस्थान में तीन महत्वपूर्ण पोर्टल लॉन्च किए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने

Wed Oct 30 , 2024
जयपुर । कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (Colonel Rajyavardhan Rathod) ने खेल और युवा विकास के लिए (For Sports and Youth Development) राजस्थान में (In Rajasthan) तीन महत्वपूर्ण पोर्टल (Three important Portals) लॉन्च किए (Launched) । युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्री एवं झोटवाड़ा के भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved