नई दिल्ली (New Delhi) । बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) की लोकप्रियता में पिछले कुछ महीनों में तेजी से इजाफा हुआ है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां भी जाते हैं वहां उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ जाती है. वहीं उनके समर्थक उनकी पसंद और ना पसंद के बारे में जानने के भी इच्छुक रहते हैं, तो आपको बतादें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है. अब जब क्रिकेट खेलना का शौक है तो जाहिर है कोई उनका पसंदीदा खिलाड़ी भी होगा. आइए बताते हैं कि बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) का फेवरेट क्रिकेटर कौन है.
इस खिलाड़ी के फैन हैं धीरेंद्र शास्त्री
दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी, सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली (Sachin Tendulkar or Virat Kohli) नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी है. वे अपने आप को महेंद्र सिंह धोनी कै फैन बताते हैं. एक मिडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था.
एक घंटा जरूर खेलते हैं क्रिकेट
बागेश्वर धाम सरकार हर दिन अपने बिजी शेड्यूल में से करीब एक घंटा निकालकर क्रिकेट जरूर खेलते हैं. कई बार तो रात 3-4 बजे भी टाइम मिलता है तो वे बैट उठाकर मैदान में उतर जाते हैं. जहां भी कथा करने जाते हैं, वहां आयोजक उनके लिए क्रिकेट खेलने की व्यवस्था जरूर करते हैं.
बच्चों के साथ खेला क्रिकेट
हाल ही में मध्य प्रदेश के जैसीनगर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा (Hanumant Katha) हुई. इस दौरान पंडित शास्त्री दो दिन क्रिकेट खेलते नजर आए. सोमवार को सुबह सुबह हाथ में बैट लेकर संत निवास के पास ही क्रिकेट खेलने के लिए आ गए. चारों तरफ रेलिंग लगी थी. स्टंप की जगह एक कुर्सी पीछे रख ली और खेलने लग गए. आसपास के बच्चों के साथ 50 मिनट तक बल्लेबाजी की और इस दौरान 16 चौके और 19 छक्के लगाए. इसी दौरान साथी खिलाड़ियों को उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिए. एक लड़के को बैट और बॉल पर ऑटोग्राफ दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved