• img-fluid

    विरोधियों के सामने बागड़ी का दावा, कई पार्षद और ब्लाक अध्यक्ष मेरे समर्थन में

  • January 29, 2023

    चिंटू पर भी साधा निशाना….नेता प्रतिपक्ष का काम संगठन का विरोध नहीं

    इन्दौर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति भले ही होल्ड पर कर दी गई हो, लेकिन एक बार फिर कांग्रेस में बड़ी गुटबाजी सामने आई है। अरविन्द बागड़ी को रोकने के लिए कांग्रेस का एक बड़ा गुट एक हो गया है तो बागड़ी ने भी अपने साथ कई पार्षद और 20 ब्लाक अध्यक्ष शामिल होने का दावा किया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पर भी निशाना साधा और कहा कि उनका काम संगठन की लाइन पर चलना है, लेकिन वे नेताओं को इक_ा कर पार्टी में ही गुटबाजी की राजनीति कर रहे हैं।


    कल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कश्मीर में समापन होने वाला है और प्रदेश के सभी बड़े नेता भी कश्मीर पहुंच गए हैं। उनके लौटने के बाद ही इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला होना है, लेकिन शहर की राजनीति अभी गरम ही है। दो दिन पहले नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने नववर्ष मिलन समारोह के बहाने कांग्रेस के नेताओं और पार्षदों को बुलाया था, लेकिन वहां बागड़ी के विरोध में बातें हुईं और सभी ने गोलू अग्रिहोत्री के नाम पर रजामंदी दी। इस समारोह में बागड़ी नहीं थे। बैठक में दावा किया गया कि 12 पार्षद और सभी ब्लाक अध्यक्षों की गोलू के नाम पर सहमति हैं। इसके बाद बागड़ी ने भी कहा कि शहर के 25 ब्लाक में से 20 ब्लाक के अध्यक्ष उनके साथ हैं, हालांकि वे सामने नहीं आना चाह रहे हैं, वहीं कई पार्षदों ने भी उनका समर्थन किया है। इसकी जानकारी वे संगठन को देंगे। चौकसे पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि वे निगम में नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें भाजपा के खिलाफ बोलना चाहिए, लेकिन वे अपने संगठन के अध्यक्ष को लेकर ही गुटबाजी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे कमलनाथ के लौटने तक 3 फरवरी तक चुप रहेंगे।

    Share:

    आजादी के 75 साल बाद रोशन हुआ दंतेवाड़ा का टेटम गांव, नक्सलियों के लिए है कुख्यात

    Sun Jan 29 , 2023
    रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के गांव टेटम गांव में आखिरकार बिजली पहुंच गई है. गांव में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने बिजली कनेक्शन देने शुरू कर दिए हैं. आजादी के 75 साल बाद इस गांव में सरकार की ओर से मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की कवायद शुरू हुई है. पिछले साल के आखिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved