img-fluid

पंजाब के बाद महाराष्ट्र में आतंक फैलाने की कोशिश, नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिला विस्फोटक से भरा बैग

May 10, 2022

नागपुर । पंजाब के मोहाली में खुफिया विभाग के मुख्यालय में हुए धमाके की सनसनी के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur Railway Station) के मेन गेट के बाहर सोमवार शाम को जिलेटिन की 54 छड़ों और एक डेटोनेटर से भरा एक बैग (Bag) मिला। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। एक पुलिसकर्मी ने शाम करीब साढ़े सात बजे मुख्य गेट के बाहर यातायात पुलिस बूथ के पास लावारिस बैग पड़ा देखा। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी ने बैग की जांच की तो उसमें जिलेटिन की छड़ का एक पैकेट मिला। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) को मौके पर बुलाया गया।


राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी। अधिकारी ने बताया कि बीडीडीएस का दस्ता रात करीब आठ बजे मौके पर पहुंचा और बैग को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारी ने कहा कि बैग रखने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

उधर आरपीएफ आधिकारिक मध्य रेलवे आशुतोष पांडे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘नागपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध सामान से भरा एक बैग मिला है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और बीडीडीएस (बम का पता लगाने और निपटान दस्ते) की टीमें इसकी जांच कर रही हैं।’

Share:

शाहरुख के बंगले 'मन्नत' के पास स्थित बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Tue May 10 , 2022
मुंबई । मुंबई (Mumbai) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बंगले मन्नत के पास (Near Bungalow Mannat) एक बिल्डिंग में भीषण आग (fire) लग गई है। मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि बैंडस्टैंड रोड, बांद्रा (पश्चिम) में जीवेश बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर लेवल-2 में आग लग गई। आग पर काबू पाने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved