• img-fluid

    BAFTA 2024: डेविड बेकहम और दुआ लीपा के साथ अवॉर्ड प्रेजेंट करती नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

  • February 13, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बार फिर देश को गर्व महसूस करवाया है। एक्ट्रेस लंदन (London) में होने वाले बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 (BAFTA Awards 2024) में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी। हालांकि वह किस कैटेगरी में हैं इसको लेकर जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वह डेविड बेकहम (David Beckham), केट ब्लैंचेट (Cate Blanchett) और दुआ लिपा (Dua Lipa) जैसे सेलेब्स समेत अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी। दीपिका ने बाफ्टा द्वारा अनाउंस किए गए इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और लिखा, आभार।


    ऑस्कर में भी थीं प्रेजेंटर
    बता दें कि दीपिका इससे पहले साल 2023 में ऑस्कर में भी बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं। उस समय दीपिका ने भारतीय फिल्म आर आर आर की टीम के गाने नाटू-नाटू के जीत की अनाउंसमेंट की थी। फिलहाल दीपिका के बाफ्टा में बतौर प्रेजेंटर जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देश को एक्ट्रेस पर गर्व है क्योंकि इतने बड़े प्लेटफॉर्म में किसी भारतीय सेलेब का शामिल होना अपनी इंडस्ट्री को प्रेजेंट करना ही है।

    दीपिका की फिल्में
    दीपिका की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फाइटर में नजर आई थीं जो पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म में दीपिका के अलावा ऋतिक रोशन, अनिल कपूर भी अहम किरदार में थे। सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हालांकि उससे पहले रिलीज हुई दीपिका की फिल्म पठान और जवान सुपरहिट थी जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आईं।

    अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
    अब दीपिका 2 बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं कल्कि 2898 एडी और सिंघम अगेन। कल्कि में दीपिका, प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। यह हिंदी और तमिल फिल्म है। वहीं सिंघम अगेन में दीपिका डीसीबी शक्ति के रोल में नजर आएंगी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका के अलावा अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ भी हैं।

    Share:

    रिलायंस ने 20 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण का लक्ष्‍य किया पार, शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर

    Tue Feb 13 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर (share) आज 20 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) का लक्ष्य पार करने वाली पहली सूचीबद्ध भारतीय कंपनी बन गई। मंगलवार को कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 1.89% तक बढ़कर 52-सप्ताह के उच्च स्तर 2957.80 रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved