बड़वाह (नितेश अग्रवाल। बड़वाह थाना क्षेत्र के ग्राम मेहता खेड़ी में मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे अपने घर पर पंखा का तार लगा रहे युवक को करंट का तेज झटका लग गया। करंट लगने के कुछ समय बाद ही युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है| जानकारी के अनुसार मुकेश पिता सौभाग सिंह मंडलोई उम्र 30 वर्ष मंगलवार को दोपहर में अपने घर पर पंखे का तार बोर्ड में लगाने लगा| इस दौरान युवक पंखे में लगे तार से करंट लग जाने से नीचे गिर गया।
तुरंत ही परिजन मुकेश को बड़वाह शासकीय अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया|सूचना मिलते ही अस्पताल में भीड़ जमा हो गई|पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया। चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा|घटना के समय घर में केवल मुकेश के माता-पिता ही मौजूद थे|चिल्लाने की आवाज सुनकर माता-पिता दौड़ कर आए और आसपास के लोगों की सहायता से उसे बड़वाह के सरकारी अस्पताल लेकर आए| इस दौरान मृतक की पत्नी अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ उमरिया के पास खेड़ा गांव में सिंगाजी के दर्शन करने गई थी। जबकि 17 वर्षीय बेटा कोटा में रहकर पढ़ाई करता है| सूचना मिलने के बाद वह भी कोटा से निकल गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved