नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर और रैपर(Bollywood singer and rapper) बादशाह (Badshah) अपने हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन पर आरोप लगे थे कि वो पैसे देकर अपने गाने के व्यूज बढ़वाते(Increase the views of your songs by paying) हैं और अब इस मामले में 446 पन्नों की चार्जशीट फाइल(Chargesheet file of 446 pages) की गई. इसमें बताया गया है कि बादशाह (Badshah) ने 74 लाख रुपये देकर अपने गाने के लिए 72 लाख व्यूज खरीदे.
11 जुलाई को सोनी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल(sony music youtube channel) पर रिलीज किए जाने के अगले 24 घंटे में ‘पागल’ (Paagal) गाने को 75 मिलियन यानी 07 करोड़ 50 लाख बार यूट्यूब पर देखा गया. जिस वजह से ‘पागल’ 24 घंटे के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा बार देखा गया गाना बन गया. इसके बाद बादशाह पर ये आरोप लगे कि उन्होंने अपने गाने ‘पागल’ (Paagal) के लिए व्यूज खरीदे हैं. अब इस मामले में 446 पन्नों की चार्जशीट फाइल की गई. इसमें बताया गया है कि बादशाह ने 74 लाख रुपये देकर अपने गाने के लिए 72 लाख व्यूज खरीदे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved