img-fluid

जैस्मिन से तलाक पर बादशाह को कोई पछतावा नहीं, लेकिन बेटी के खातिर…

September 07, 2024

मुंबई। सिंगर बादशाह (King) अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करते हैं। बादशाह ने जैस्मिन मसीह (Jasmine Christ) से शादी की थी। दोनों की बेटी भी है। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा चला नहीं और दोनों अलग हो गए। अब बादशाह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान जैस्मिन से तलाक (Talak) पर बात की। बादशाह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की वजह से अलग होने का फैसला लिया।- सिंगर ने इसकी वजह भी बताई है।

बेटी की वजह से क्यों हुए अलग
बादशाह ने कहा, ‘हमने सब करने की कोशिश की। हमने अपना बेस्ट दिया। हम अलग इसलिए हुए क्योंकि यह हमारे बच्चे के लिए सही नहीं था। मैं अपनी बेटी से मिलता हूं, लेकिन ज्यादा नहीं क्योंकि वह लंदन में रहती है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Travel + Leisure India (@travelandleisureindia)


कैसा है बेटी के साथ रिश्ता
बेटी के साथ अपने रिश्ते पर बादशाह ने कहा, ‘हमारा काफी फ्रेंडली रिलेशन है। वह मेरे कॉन्सर्ट में आई थीं और बोलती कि मेरे पापा कूल हैं। लेकिन वह फैन नहीं हैं। वह ब्लैकपिंक सुनती हैं। एक म्यूजिशियन होने के नाते किसी और म्यूजिशियन के मर्चेंडाइस को खरीदना थोड़ा दर्द देता है।’



प्यार को लेकर क्या बोले सिंगर
बादशाह ने लव और रिलेशनशिप को लेकर कहा, ‘मेरे लिए प्यार मतलब किसी का ध्यान रखना बिना जजमेंट के। प्यार का सबसे बड़ा फॉर्म है ध्यान रखना।’


रिलेशनशिप को कहा एक जॉब
सिंगर ने फिर रिलेशनशिप को लेकर कहा कि रिलेशनशिप एक ड्यूटी है, एक जॉब है जो काफी कॉम्प्लिकेटेड होता है। किसी के साथ लाइफ स्पेंड करना एक जॉब है। खासकर तब जब आप एक जोन में रहना चाहते हो जहां आप खुश हो और डिस्टर्ब नहीं। तो जब आप रिलेशनशिप में आते हो एक जॉब हो जाती है ओपीनियंस को बैलेंस करना। मुझे लगता है मेरे पैरेंट्स हीरो हैं क्योंकि मैं ऐसा नहीं कर सकता।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम
बता दें कि कुछ दिनों से बादशाह का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों साथ में कई बार विदेश में टाइम स्पेंड करते नजर आए हैं। हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि बादशाह उनके अच्छे दोस्त हैं।

Share:

नासा का मिशन क्या है जिस पर सुनीता विलियम्स गईं, यात्रियों के बिना क्यों लौटा विमान? जानिए

Sat Sep 7 , 2024
वाशिंगटन। अमेरिकी (American) अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA)का एक मिशन पिछले कुछ समय से दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अभियान का ताल्लुक भारत (India) से भी है। नासा के दो अंतरिक्ष यात्री, भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और अमेरिकी बैरी बुच विल्मोर (Barry Butch Wilmore) आठ दिन की अंतरिक्ष यात्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved