img-fluid

बदरीनाथ धाम का जल्द होगा कायाकल्प, 424 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार

September 05, 2020

जोशीमठ (चमोली) । प्रसिद्व बदरीनाथ धाम का जल्द कायाकल्प होगा। इसके लिए लगभग 424 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। अनुमति मिलते ही जल्द इस परियोजना पर कार्य शुरू किया जाएगा।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत तीन चरणों में विकास कार्य होने हैं। पहले चरण के तहत शेष नेत्र तथा बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, दूसरे चरण के तहत मुख्य मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण तथा अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले पथ का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

उन्होंने मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो के लिए प्रभावित होने वाली सरकारी एवं प्राइवेट भूमि, भवन और परिसंपत्तियों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम को दिए है। बदरीनाथ धाम में तालाबों के सौन्दर्यीकरण, स्ट्रीट स्कैपिंग, क्यू मैनेजमैंट, मंदिर एवं घाट का सौन्दर्यीकरण, बद्रीश वन, पार्किंग फेसलिटी, सड़क एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट आदि निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत चरणबद्व ढंग से प्रस्तावित किए गए है। पहले चरण में शेष नेत्र तथा बद्रीश झील के सौन्दर्यीकरण किया जाना है।

जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान के तहत पहले चरण में प्रस्तावित कार्यो को जल्द शुरू करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने एवं प्रभावित होने वाली भूमि, भवन एवं अन्य परिसंपत्तियों को ब्यौरा उपलब्ध कराने तथा बदरीनाथ धाम में खाली भूमि को चिह्नित करने के निर्देश दिए है।

Share:

मरियम नवाज पर आतंकवाद निरोधी अधिनियम के तहत केस दर्ज

Sat Sep 5 , 2020
लाहौर : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और उनकी पार्टी के 300 कार्यकर्ताओं पर शुक्रवार को गुंडागर्दी, पुलिस के साथ मारपीट और आतंकवाद के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई तीन हफ्ते पहले राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी निकाय (NAB) के कार्यालय के बाहर पुलिस के साथ हुई झड़प के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved