उज्जैन। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर गत दिवस समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने बडऩगर तहसीलदार का 7 दिन का वेतन काटने की बात कही। वहीं अधिकारियों को सभी मामलों का निदान समय सीमा में करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने शासन के कार्यों की समीक्षा भी की।
कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व के प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, सीमांकन के लम्बित प्रकरणों एवं भू-स्वामित्व सम्बन्धित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए बडऩगर तहसीलदार का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। बैठक में एडीएम संतोष टैगोर, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी भू-राजस्व वसूली पर ध्यान केन्द्रित करते हुए वित्तीय वर्ष के अन्त तक लक्ष्यों की प्राप्ति करें। उर्वरक वितरण के दौरान अपनी-अपनी तहसीलों में विभिन्न सोसायटियों पर वितरित होने वाले उर्वरक पर नजर रखें तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रयास करें। सभी राजस्व अधिकारी पटवारियों की निगरानी में उर्वरक वितरण करवायें। साथ ही निर्देश दिये गये कि उर्वरक के निजी विक्रेता ब्लेक मार्केटिंग न करे, इस पर भी ध्यान रखा जाये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved