• img-fluid

    बडऩगर तहसीलदार का 7 दिन का वेतन काटा

  • November 22, 2022

    • कलेक्टर ने सीमांकन, लम्बित राजस्व प्रकरणों व भू-स्वामित्व के प्रकरणों का समय पर निदान करने को कहा-समीक्षा बैठक ली
    • सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण नहीं करने पर

    उज्जैन। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर गत दिवस समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने बडऩगर तहसीलदार का 7 दिन का वेतन काटने की बात कही। वहीं अधिकारियों को सभी मामलों का निदान समय सीमा में करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने शासन के कार्यों की समीक्षा भी की।

    कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व के प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, सीमांकन के लम्बित प्रकरणों एवं भू-स्वामित्व सम्बन्धित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए बडऩगर तहसीलदार का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। बैठक में एडीएम संतोष टैगोर, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी भू-राजस्व वसूली पर ध्यान केन्द्रित करते हुए वित्तीय वर्ष के अन्त तक लक्ष्यों की प्राप्ति करें। उर्वरक वितरण के दौरान अपनी-अपनी तहसीलों में विभिन्न सोसायटियों पर वितरित होने वाले उर्वरक पर नजर रखें तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रयास करें। सभी राजस्व अधिकारी पटवारियों की निगरानी में उर्वरक वितरण करवायें। साथ ही निर्देश दिये गये कि उर्वरक के निजी विक्रेता ब्लेक मार्केटिंग न करे, इस पर भी ध्यान रखा जाये।



    शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्यवाही की जाये व ब्लेक मार्केटिंग करने वालों के विरूद्ध सीधे एफआईआर की जाये। सीमांकन के मामलों की वर्तमान में आ रही शिकायतों पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सीमांकन में यदि भ्रष्टाचार की शिकायत आती है तो सम्बन्धित पटवारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी और साथ ही सम्बन्धित तहसीलदार, नायब तहसीलदार के विरूद्ध विभागीय जांच शुरू की जायेगी। बैठक में जानकारी दी गई कि खाचरौद, झारड़ा एवं पानबिहार तहसीलों में छह माह के लम्बित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण कर दिया गया है। बैठक में जिले के विभिन्न अनुविभागों के एसडीएम आकाश सिंह, एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल, श्रीमती कल्याणी पाण्डे, संजीव साहू, जगदीश मेहरा, कुमार पुरुषोत्तम, कैलाशसिंह ठाकुर, राकेश शर्मा, आशुतोष गोस्वामी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री गरिमा रावत, वीरेंद्रसिंह दांगी, जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।

    Share:

    भारत जोड़ो यात्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

    Tue Nov 22 , 2022
    इनाम में दिए जा रहे शकर-दाल, तेल, पेट्रोल के वाउचर-64 टीमों के बीच होगा मुकाबला-1 लाख 51 हजार से ज्यादा के इनाम उज्जैन। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षीरसागर स्टेडियम में हुआ। इस अनोखे टूर्नामेंट में इनाम के रूप में विजेताओं को शक्कर, दाल, तेल, पेट्रोल के वाउचर प्रदान किये जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved