img-fluid

पहले रेप फिर ब्लैकमेल करके न्यूड फोटो मंगवाता था बैडमिंटन कोच, पीड़िता की इस गलती से खुला राज

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली । बेंगलुरु(Bangalore) में सनसनीखेज मामला(Sensational case) सामने आया है। यहां एक बैडमिंटन कोच(Badminton Coach) को अपने यहां कोचिंग(Coaching) ले रही नाबालिग लड़की से रेप(rape of a minor girl) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ा और जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। यह पता लगा है कि उसने आठ अन्य नाबालिग लड़कियों के साथ भी बुरा किया। उसके फोन पर उन लड़कियों की नग्न तस्वीरें थीं। आरोपी की गिरफ्तारी पीड़िता की वजह से मुमकिन हो पाई। लड़की आरोपी कोच द्वारा दी जा रही धमकियों और ब्लैकमेलिंग के कारण दबाव में थी।

    आरोपी सुरेश बालाजी के रूप में हुई है। वह तमिलनाडु का निवासी है और हुलिमावु स्थित एक बैडमिंटन कोचिंग सेंटर में ट्रेनर है। पुलिस के अनुसार, उस पर एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का आरोप है और संभव है कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हों।


    मामला तब सामने आया जब लड़की ने अपनी दादी के फोन से गलती से कोच को अपनी नग्न तस्वीर भेज दी। दादी ने वह तस्वीर देखी और मामला खुल गया। पुलिस के अनुसार, सुरेश बालाजी ने दो साल पहले कोचिंग क्लास ज्वाइन करने वाली इस लड़की को प्रशिक्षण के बहाने अपने घर ले जाकर कई बार यौन शोषण किया और उसे किसी को बताने से डराया।

    फोन पर 8 लड़कियों की नग्न तस्वीरें

    पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसमें 13 से 16 साल की आठ लड़कियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो मिले। जांचकर्ताओं का मानना है कि वह कोचिंग सेंटर की कई नाबालिग लड़कियों को निशाना बना रहा था। सुरेश बालाजी को अभी आठ दिनों की पुलिस हिरासत में रखा गया है। पीड़िताओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “जांच जारी है और संभव है कि और पीड़ित भी सामने आएंगे।”

    Share:

    गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- नक्सली भाई कैसे हो सकते हैं, देश से माफी मांगिए

    Sun Apr 6 , 2025
    रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि आज मैं मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले चैत्र नवरात्रि तक यहां से लाल आतंक समाप्त हो जाए और हमारा बस्तर खुशहाल हो जाए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री शाह ने आगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved