img-fluid

बदलापुर कांड: पुणे में धरने पर बैठे शरद पवार, काली पट्टी बांधकर कर रहे विरोध

August 24, 2024

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना ने बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर महा विकास अघाड़ी ने आज महाराष्ट्र बंद बुलाया था। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद एमवीए दलों ने पुणे में धरना दिया। शरद पवार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ सुप्रिया सुले भी मौजूद हैं।


इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज महा विकास अघाड़ी ने बंद बुलाया था। कोर्ट ने ऐसा न करने को कहा है। हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन हम विरोध प्रदर्शन करेंगे। आज 11 बजे कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना विरोध प्रदर्शन करेंगे। हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

Share:

बदमाशों ने पायल मुखर्जी पर किया हमला, एक्ट्रेस ने लाइव वीडियो में दिखाई अपनी हालत

Sat Aug 24 , 2024
कोलकाता ! बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी (Payal Mukherjee) पर कोलकाता के साउथर्न एवेन्यू (Kolkata’s Southern Avenue) में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है। वीडियो में वह गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर डर के भाव साफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved