शिकारपुर । नगर क्षेत्र में शिकारपुर तिराहे (Shikarpur Tirahe) के निकट अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक बदायूं का रहने वाला था, जो बाइक से किसी काम से बुलंदशहर आ रहा था। हादसे से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हादसे में सुनील बुरी तरह घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक वहां से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी गई। देर रात पीड़ित परिजन भी रोते-बिलखते हुए जिला अस्पताल पहुंच गए। गुरुवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित परिजनों को सौंप दिया गया। पीड़ित परिजन शव लेकर बदायूं चले गए। एएसपी ऋजुल ने बताया कि अभी हादसे के संबंध में पीड़ित परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved