इंदौर (Indore)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही आज शाम 5 बजे इंदौर आ रहे हैं, लेकिन 36 घंटे पहले से ही कल इस रोड को जगह-जगह से बंद कर दिया गया और बैरिकेड्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया। राजबाड़ा के चारों ओर भारीभरकम फोर्स भी लगाया गया है, जिसमें महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। बड़ा गणपति मंदिर में प्रधानमंत्री के पूजन-अर्चन का कार्यक्रम है। कल से ही यहां की कमान एसपीजी और अद्र्धसैनिक बलों के हवाले कर दी गई। बड़ा गणपति चौराहे पर बैरिकेड्स लगा दिए गए और गोराकुंड की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया।
यहां आसपास रहने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे अपना परिचय पत्र दिखाकर भी बार-बार अपने घर से आ-जा नहीं पा रहे हैं। चंूकि पूरी कमान बाहर के फोर्स के हवाले है, इसलिए भी वे किसी प्रकार की रियायत नहीं बरत रहे हैं। 36 घंटे पहले से ही लोग परेशान हो रहे हैं। टोरी कार्नर, गोराकुंड और खजूरी बाजार से जुड़े रहवासी इलाकों के लोगों को भी परेशानी हो रही है। कल से ही फोर्स से झड़प भी हो रही है, इसलिए लोग परेशान हो रहे हैं। आज तो पूरी बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहीं पुलिस ने सभी दुकानें बंद करने का ऐलान भी कर दिया। इसके साथ ही राजबाड़ा चौक जहां मोदी का रोड शो समाप्त होना है, वहां भी भारीभरकम फोर्स लगाया गया है। यह फोर्स कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा से राजबाड़ा तक रहेगा। यहां स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। कार्यकर्ता जब यहां पहुंचना शुरू हो जाएंगे, तब वाहनों का ट्रैफिक यहां से बंद कर दिया जाएगा और पैदल जाने वालों की ही इंट्री एमजी रोड पर हो सकेगी। कोशिश तो यह भी की जा रही है कि राजबाड़ा के आसपास भीड़ बढऩे के बजाय रास्ते में बनाए गए भगवा कॉरिडोर पर ही कार्यकर्ता रहें। यहां प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया को इंट्री दी जा सकती है। हालांकि अभी इसके बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved