नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच अब राजनीति अब व्यक्तिगत हमलों तक पहुंच गई है. अभी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि उसके जवाब में कर्नाटक में बीजेपी विधायक बासनागौड़ा यतनाल ने कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ बताकर हंगामा खड़ा कर दिया है.
चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी विधायक यतनाल ने कहा कि पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को माना है. अमेरिका ने पीएम मोदी का रेड कार्पेट से स्वागत किया लेकिन, कांग्रेस पार्टी उनकी तुलना कोबरा से करती है और कहती है कि वह जहरीला हैं. आपकी पार्टी पार्टी के नेता जिसके आदेश पर नाचते हैं क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं? वह चीन और पाक की एजेंट हैं.
सोनिया गांधी को लेकर दिए गए इस बयान को लेकर बिना देर किए कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावार हो गई. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से दिए गए बयान का बीजेपी ने पूरे देश में विरोध किया.
सीएम भूपेश ने कहा कि फिर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़प्पन दिखाते हुए अपने शब्द वापस लिया. आज उनकी ही पार्टी के विधायक द्वारा सोनिया गांधी को विषकन्या कहा गया है. इस पर पीएम मोदी और अमित शाह क्या कहते हैं देश की जनता यह जानना चाहती है.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जहरीला सांप’ बताकर विवाद खड़ा कर दिया था. जैसे ही मामला तुल पकड़ खरगे पीएम मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर खेद जताते हुए कहा कि अगर जाने-अनजाने में किसी की भावना आहत हुई तो ऐसी मेरी मंशा कत्तई नहीं थी. इसके लिए मुझे खेद हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved