• img-fluid

    बिगड़ा मौसम का मिजाज, सिवनी में ढाई इंच बारिश

  • April 30, 2023

    इन्दौर भी तरबतर, बादलों की गडग़ड़ाहट… ओलों की बरसात

    रविवार। अरब सागर में बने कम दबाव और पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम के बदले मिजाज के चलते अप्रैल माह में पडऩे वाली प्रचंड गर्मी बारिश में तब्दील हो गई। उत्तर भारत के कई राज्यों सहित मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के साथ हो रही ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जोरदार बारिश हुई। मध्यप्रदेश के सिवनी में लगभग ढाई इंच बारिश के बाद सडक़ें तालाब में तब्दील हो गई। वहीं छिंदवाड़ा और इन्दौर में ऐसी ही बारिश का नजारा देखने को मिला। इन्दौर में आज सुबह अचानक बादलों की गडग़ड़ाहट के बाद हुई बारिश के साथ सडक़ों पर पानी बह निकला। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। करीब सवा सात बजे शुरू हुई बारिश लगभग आधे घंटे चली और इसके बाद धूप निकल आई। कल भी कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे और लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं।


    कहां कितनी बारिश

    मध्यप्रदेश के लगभग 23 जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई है। सिवनी में 58 मिमी, छिंदवाड़ा में 35.2, जबलपुर में 31.7, नरसिंहपुर में 24, मंडला में 16.4, इन्दौर में 16 मिमी, वहीं बैतूल में 13.6, उमरिया में 11.2, उज्जैन में 9.4, खंडवा में 7 मिमी बारिश हुई। इसी तरह पचमढ़ी, रायसेन, धार, नर्मदापुरम, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, गुना, नौगांव और खजुराहो में भी तेज आंधी के साथ बारिश होने से खुले में रखा लाखों रुपए का अनाज भीग गया।

    Share:

    नर्सिंग कॉलेज महाघोटाले के चलते डेढ़ लाख छात्रों का भविष्य अधर में

    Sun Apr 30 , 2023
    प्रदेशभर के 364 कॉलेजों की जांच हाईकोर्ट आदेश पर करेगी सीबीआई, कई कॉलेजों के अते-पते ही नहीं तो बेड संख्या भी निकली फर्जी इन्दौर (Indore)। एक तरफ पेरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाले (paramedical scholarship scam) की वसूली प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है तो दूसरी तरफ नर्सिंग कॉलेज महाघोटाले की जांच अब हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved