बुधवार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बदलते मौसम का मिजाज कहर बनकर टूट पड़ा है। बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के ट्रिपल अटैक से जहां 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसलें (Crop) बर्बाद हो गईं । बैतूल में लगभग 40 मिनट तक भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे घर व सडक़ें बर्फ से पट गईं।
बैतूल के अलावा रायसेन, नर्मदापुरम, शाहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, दमोह, सिंगरौली में भी ओलावृष्टि के समाचार मिले हैं। वहीं बारिश के साथ जमकर आंधी भी चली, जिससे सैकड़ों कच्चे घर धराशायी हो गए। सिंगरौली में 90 मंडला में 75 तो खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा में लगभग 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से जहां हवाएं चलीं, वहीं खरगोन में इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे पर आंधी इतनी तेज थी कि कई घरों के टीन शेड पतंग की तरह उड़ गए।
उधर कल प्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी और मैहर में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई। पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved