भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम का मिजाज (change of weather) बदल गया है। गुरुवार को भोपाल (Bhopal) समेत कई जिलों (many districts) में तेज आंधी के साथ बारिश (Rain accompanied by strong thunderstorms) हुई। जबलपुर में दोपहर तीन बजे के बाद धूल भरी आंधी चली, इसके कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई। खराब मौसम के कारण लाडली बहना कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। कार्यक्रम साढ़े तीन बजे से था, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शामिल होना था। इसके अलावा मंडला, छिंदवाड़ा, सागर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।
इस संबंध में मौसमम विभाग का कहना है कि अलग–अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर एवं हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं और कहीं–कहीं गरज–चमक के साथ बारिश हो रही है। गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में चार, पचमढ़ी में चार, छिंदवाड़ा में दो, मलाजखंड में दो, नरसिंहपुर में एक, जबलपुर में 0.4, भोपाल में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सागर और नर्मदापुरम में बूंदाबांदी हुई।
भोपाल में बुधवार रात से बारिश का दौर शुरू हो गया था। गुरुवार दिनभर बादलों की गड़गड़ाहट और आकाशीय बिजली के चमकने का दौर जारी रहा। बारिश भी हुई। सिवनी, बालाघाट, उज्जैन, इंदौर, आगर, सीहोर, धार, राजगढ़, बैतूल, देवास, रायसेन आदि जिलों में भी मौसम बदला सा रहा। शाजापुर, सागर में 54 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली। अशोकनगर, गुना, इंदौर, भोपाल, सागर, शहडोल, अनूपपुर, छिंदवाड़ा और जबलपुर में भी हवा की रफ्तार तेज रही। गुरुवार रात नर्मदापुरम और सागर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।
तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश से पारा 1 से 4.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। भोपाल में तापमान 2.3 डिग्री लुढ़का। गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री, इंदौर में 37.6, ग्वालियर में 39.5 और जबलपुर में तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खजुराहो में गर्मी का असर देखने को मिला। यहां तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, पचमढ़ी में पारे में 4.7 डिग्री की गिरावट हुई। गुरुवार को यहां तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया।
इटारसी में गुरुवार रात करीब 8 बजे धूल भरी आंधी चली। गरज-चमक के साथ शहर में आधे घंटे की तेज बारिश हुई। रात 8:35 बजे तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से शहर के कई हाॅर्डिंग गिर गए। आंधी के चलते इटारसी सहित आसपास के क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई।
छिंदवाड़ा में दोपहर में आंधी के साथ बारिश हुई। जिले के तामिया विकास खंड के छिंदी गांव के माता मोहल्ले में कच्चे मकान का टीन शेड उड़ गया। मकान शमीम खान और सादिक खान का है। घटना में घर में मौजूद बच्चे मोहसिन को मामूली चोट आई है। नर्मदापुरम के पिपरिया में भी 10 मिनट तेज पानी गिरा, इसके बाद हल्की बूंदाबांदी होती रही।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 23 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। यानी तीन दिन तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी नहीं पड़ेगी, इसके बाद गर्मी का असर बढ़ जाएगा। अभी बघेलखंड-बुंदेलखंड में तेज गर्मी पड़ रही है।
वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अलग–अलग मौसम प्रणालियों की वजह से वातावरण में नमी बनी हुई है। इसीलिए गरज–चमक के साथ बारिश हो रही है। इस तरह की स्थिति शुक्रवार को भी बनी रह सकती है। बादल बने रहने के कारण दिन के तापमान में भी अधिक बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved