• img-fluid

    Google Pixel Watch का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर! एक नई रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

  • May 15, 2022

    नई दिल्ली: Google ने अपने सालाना इवेंट I/O में अपनी गूगल पिक्सल वॉच से पर्दा उठा दिया है. काफी समय से इंतज़ार हो रहे इस वॉच को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. Google ने Pixel Watch के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया लेकिन इसे लेकर पुष्टि की है. कंपनी ने ये भी बताया है कि वॉच को इस साल के आखिर में Pixel 7 और Pixel 7 Pro के साथ लॉन्च किया जाएगा. अब, Google द्वारा पिक्सल वॉच के पुष्टि करने के कुछ दिनों बाद, एक नई रिपोर्ट ने पिक्सल वॉच के इंटरनल पार्ट के बारे में शेयर किया है.

    9to5 गूगल ने दावा किया है कि आने वाली वॉच कुछ बेहद पुराने और पुराने हार्डवेयर के साथ आ सकती है, रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel Watch में Samsung के Exynos 9110 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.


    2018 में आई थी ये चिपसेट
    ये चिपसेट लगभग चार साल पुराना है क्योंकि 2018 में Exynos 9110 चिपसेट की शुरुआत हुई थी. पहले, ये अनुमान लगाया गया था कि वॉच Exynos W920 के साथ आएगी. हालांकि ये फिलहाल लीक रिपोर्ट में सामने आया है, और गूगल ने ऐसी कोई कंफर्मेशन नहीं दी है. जनवरी 2021 में Google के Fitbit के अधिग्रहण के बंद होने के एक साल से ज़्यादा समय बाद ये घोषणा हुई है, जबकि Fitbit टीम Pixel Watch के डेवलपमेंट पर काम कर रही है. Pixel Watch के विपरीत, जो केवल Android होगी, Fitbit के प्रोडक्ट iPhones के साथ भी कंपैटिबल हैं. पार्क ने कहा कि कंपनी की फिटबिट प्रोडक्ट पर iOS यूज़र्स के लिए सपोर्ट बंद करने की कोई योजना नहीं है.

    खास है गूगल वॉच का डिज़ाइन
    वॉच में एक गुंबददार राउंड डिज़ाइन है, जो Google के Wear OS स्मार्टवॉच सॉफ्टवेयर पर काम करता है और इसमें कुछ Fitbit हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स भी शामिल हैं. Google ने कीमत की घोषणा नहीं की, लेकिन कहा कि इसे एक प्रीमियम प्रोडक्ट के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा. मैप्स, वॉलेट और गूगल असिस्टेंट जैसे पॉपुलर Google ऐप, पिक्सल वॉच का हिस्सा होंगे. घड़ी में कस्टमाइज़ बैंड्स और टैक्टाइल क्राउन मिलेंगे जैसा कि Apple वॉच पर पाया जाता है. कंपनी ने कीमत, उपलब्धता, फीचर डिटेल, बैटरी लाइफ या घड़ी के प्रोसेसर, हेल्थ सेंसर या डिस्प्ले टाइप जैसे अन्य हार्डवेयर घोषणा नहीं की है.

    Share:

    पहले सीईओ का खुला बयान और अब ट्विटर ने मस्क पर लगाए समझौता तोड़ने के आरोप

    Sun May 15 , 2022
    नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के लिए ट्विटर को खरीदना काफी मुश्किल साबित होता जा रहा है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने एलान किया था कि कंपनी की ओर फेक यूजर्स को लेकर गलत जानकारी दिए जाने की वजह से यह पूरा समझौता रोक दिया गया है। इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved