नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का आखिरी टेस्ट तराजू पर रखा हुआ है. पहले बल्लेबजी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी नजर आई, उसके बाद अब भारतीय बल्लेबाज कंगारू टीम को चुनौती दे रहे हैं. टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से 100 से अधिक रन पीछे चल रही है और इस अहम मोड़ पर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को स्कैन के लिए भेजा गया है. टीम इंडिया ने बल्लेबाजी के दूसरे दिन तीन बल्लेबाजों को खो दिया था.
तीसरे दिन के खेल तक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे. वहीं, रविवार की सुबह जडेजा ने अपना विकेट खो दिया, जिसके बाद श्रेयस अय्यर के स्थान पर केएस भरत को बैटिंग करने के लिए भेजा गया. श्रेयस के पीठ के निचले में दर्द उठा है जिसके कारण यह फैसला लिया गया है. हालांकि, यह अभी साफ नहीं किया गया है कि वह बैटिंग करेंगे या नहीं. उनके दर्द के बारे में जानकारी बीसीसीआई ने दी है.
वह स्कैन के लिए गए हैं- BCCI
बीसीसीआई द्वारा बयान में जारी किया गया है कि, ‘श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की. वह स्कैन के लिए गए हैं और बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.’ बोर्ड के द्वारा यह जानकारी देने के बाद फैंस और भारतीय खेंमा चिंतित होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved