img-fluid

सर्वे में छिपी है NDA के लिए बैड न्यूज, इंडिया गठबंधन को बंपर सीटों का फायदा! आंकड़े चौंका रहे

February 19, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच पीएम मोदी समेत बीजेपी और उसके सहयोगी NDA के इस चुनाव में 400 प्लस सीटें लाने का दावा कर रहे हैं. इस बीच जो ताजा सर्वे सामने आया है, उसमें बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी. अच्छी खबर ये है कि गठबंधन की सीटों का आंकड़ा हाल ही में सामने आए सर्वे में बंपर बहुमत का है. हालांकि सर्वे के आंकड़ों में एक बैड न्यूज भी छिपी हुई है.

मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जो तस्वीर निकलकर सामने आई है, उसमें एनडीए को मिलने वाली सीटों का आंकड़ा 335 है. वहीं इंडिया गठबंधन को इस सर्वे में 166 सीटें मिल रही हैं. अन्य के खाते में 42 सीटें जाने का अनुमान है.

एनडीए के लिए सर्वे में क्या है बुरी खबर
सर्वे के आंकड़ों में एनडीए के लिए बुरी खबर ये है कि इस वक्त जो सीटों का अनुमान जताया गया है, वह 2019 के लोकसभा चुनावों से 18 सीटें कम का है. यानी बीजेपी को 18 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है.


विपक्षी गठबंधन के लिए गुड न्यूज
वहीं विपक्षी गठबंधन को इस सर्वे में 75 सीटों का फायदा होता दिखाई दे रहा है. पिछले चुनावों के मुकाबले इस सर्वे में विपक्ष को बंपर सीटों का फायदा हो रहा है. हालांकि ये आंकड़ा बहुमत से बहुत पीछे है.

क्या था 2019 आम चुनाव का रिजल्ट
2019 के रिजल्ट पर नजर डालें तो बीजेपी को पिछले चुनाव में 303 सीटें मिली थीं, वहीं गठबंधन ने 353 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा कांग्रेस को 52, जबकि विपक्षी गठबंधन यूपीए को 91 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. ऐसे में ये सर्वे बीजेपी के लिए पुराने रिजल्ट के मुकाबले नुकसान की खबर लेकर आया है, वहीं विपक्षी गठबंधन को सीटों के मामले में बड़ा उछाल मिल रहा है.

Share:

एस-1 कोच नहीं लगाने पर हरिद्वार में यात्रियों का हंगामा

Mon Feb 19 , 2024
यात्रियों के विरोध के बाद की गई कोच की व्यवस्था उज्जैन। उत्तर रेलवे ने देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस स्लीपर श्रेणी का एक कोच ही नहीं लगाया। जब ट्रेन हरिद्वार स्टेशन पहुंची तो हरिद्वार से इंदौर आने वाले यात्रियों को अपना कोच ही नहीं दिखा। परेशान लोगों ने स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा किया। बाद में रेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved