img-fluid

शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, अब सीधे इस दिन खुलेंगे सभी ठेके

March 10, 2022

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए ये खबर निराश करने वाली है, क्योंकि राज्य में गुरुवार को शराब के ठेके व बीयर बार बंद रहेंगे. आपको बता दें कि 10 मार्च को वोटों को गिनती होनी है. इसका उल्लंघन करने वालों पर आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

मतगणना के मद्देनजर बंद रहेंगी दुकानें
एडिशनल मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ बीडी राम तिवारी ने बताया कि 10 मार्च को मतगणना के संबंध में सभी मतगणना केंद्रों में जो स्ट्रॉन्ग रूम हैं वहां थ्री लेयर सीएपीएफ सिक्योरिटी है. पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. वहीं EVM से डाले गए वोटों की काउंटिंग सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी.

पूरे दिन निगरानी में रहेंगी दुकानें
यह आदेश सभी शराब की दुकान के मालिकों को जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर शराब और मादक पदार्थ की बंद दुकानों की मॉनिटरिंग करेंगे.


इतनी देर बंद रहेंगी सभी दुकानें
आबकारी विभाग के आदेश में कहा गया कि जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती और चुनाव परिणाम नहीं आ जाते तब तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे. मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सभी शराब की दुकानों को मतगणना से पूर्व से ही और मतगणना की समाप्ति तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

कहीं भी नहीं मिलेगी शराब
इसी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि 10 मार्च को सभी देसी-विदेशी शराब की दुकान, गोदाम, बार, कैंटीन को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा. इसके साथ ही सभी होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान व किसी अन्य सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में भी स्प्रिट युक्त, एल्कोहल युक्त मादक पदार्थ का परिवहन या वितरण भी नहीं किया जाएगा.

Share:

Holi 2022 : होलिका दहन से पूर्व करें इस कथा का पाठ, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

Thu Mar 10 , 2022
डेस्क: होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. ये त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल होली (Holi 2022) का त्योहार 17 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन लोग होलिका दहन से पहले विधि विधान से होलिका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved