• img-fluid

    Instagram यूजर्स के लिए बुरी खबर, अगले महीनें बंद हो रहा ये फीचर

  • November 19, 2021

    फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम अगले महीने से थ्रेड फीचर को बंद कर रहा है। स्नैपचैट जैसे मैसेजिंग एप थ्रेड को इंस्टाग्राम ने साल 2019 में लॉन्च किया था। यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन अगले सप्ताह से मिलने लगेगा। इस फीचर को बंद करने के साथ ही Instagram ने अलग से फीड स्टोरी में म्यूजिक एड करने की सुविधा देने की टेस्टिंग शुरू कर दी है जो कि पहले से ही रील्स और स्टोरीज के लिए उपलब्ध है।

    अंग्रेजी टेक्नोलॉजी वेबसाइट टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दिसंबर के अंत में इंस्टाग्राम का थ्रेड बंद हो जाएगा। 23 नवंबर से यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन मिलने लगेगा। इंस्टाग्राम ने थ्रेड को साल 2019 के अक्तूबर में एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए पेश किया था।



    इंस्टाग्राम थ्रेड काफी हद तक स्नैपचैट जैसा ही है जिसमें यूजर्स को फोटो या वीडियो को विजुअल तौर पर क्लोज फ्रेंड्स के साथ शेयर करने की सुविधा मिलती है, हालांकि क्लोज फ्रेंड की सीमा को अगले साल ही खत्म कर दिया गया था। फिलहाल यह सभी के लिए ओपन है।

    इंस्टाग्राम ने थ्रेड फीचर को बंद करने का कोई सटीक कारण अभी तक नहीं बताया है। फीड स्टोरी में म्यूजिक एड करने वाले फीचर की टेस्टिंग भारत समेत ब्राजील और तुर्की में हो रही है। यदि आपके अकाउंट में म्यूजिक फीचर लाइव हो गया है तो आप एड म्यूजिक के बटन पर क्लिक करके म्यूजिक एड कर सकेंगे। लाइब्रेरी वाले सेक्शन में आपको म्यूजिक के लिए कई सारे विकल्प मिलेंगे।a

    Share:

    फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर हैदरपोरा मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग की

    Fri Nov 19 , 2021
    श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सदस्य डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भारत (India) के राष्ट्रपति (President) को पत्र लिखकर (Wrote a letter) हैदरपोरा मुठभेड़ (Hadarpora encounter) की समयबद्ध न्यायिक जांच (Judicial investigation) की मांग की (Demanded) है। अब्दुल्ला, जो पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के प्रमुख भी हैं, उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved