img-fluid

एशिया कप 2023 के बीच में भारत के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी के खेलने पर बढ़ा सस्पेंस

September 12, 2023

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया। इस मैच में चोट की वजह से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से नहीं खेले थे। उनकी जगह केएल राहुल को मौका मिला था। भारतीय टीम एशिया कप में आज (12 सितंबर को) श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। वहीं, 15 सितंबर को टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश के खिलाफ होगा। लेकिन आगे श्रेयस अय्यर के खेलने पर सस्पेंस बढ़ गया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर की अचानक लगी पीठ की चोट उन्हें परेशान कर रही है और उनके आगे सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में भाग लेने की संभावना नहीं है। वह अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कर्मचारियों और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच से पहले श्रेयस अय्यर को पीठ में ऐठन हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा था कि वॉर्म अप के दौरान इस समस्या का पता चला था।

अगर श्रेयस अय्यर एशिया कप के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। वह पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने पहले भी अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने भारत के लिए 44 वनडे मैचों में 1645 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट और 49 वनडे मुकाबले भी खेले हैं।


बीसीसीआई ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि श्रेयस अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन अभी तक पीठ की ऐंठन से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह आज श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर 4 मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए हैं।

श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल के खेलने पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि राहुल को टॉस से 5 मिनट पहले ही बताया गया कि वह खेल रहे हैं और उन्होंने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और ने अच्छा खेल दिखाया। यह उस खिलाड़ी की मानसिकता को दर्शाता है। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में 111 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही टीम इंडिया बड़ा स्कोर बना पाई।

Share:

इस देश में सड़क पर बहने लगी 22 लाख लीटर रेड वाइन, भरे कई घरों के बेसमेंट

Tue Sep 12 , 2023
डेस्क: बारिश के मौसम में देश विदेश में बाढ़ आ जाती है। बाढ़ का पानी सड़कों पर बहने लगता है। पानी के बीच लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। लेकिन सोचिए यदि ‘रेड वाइन’ की बाढ़ आ जाए और वह सड़कों पर पानी की तरह तेज गति से बहने लगे तो नजारा क्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved