img-fluid

इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी, भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध

July 10, 2021

लंदन। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज ओली पोप चोटिल हो गए है। दरअसल, सरे के लिए खेलते हुए उनकी जांघ में चोट लग गई, जिससे उनका भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को दो जुलाई को सरे के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में केंट के खिलाफ मैच में जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘पोप की बाईं जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई है, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड की एलवी इंश्योरेंस टेस्ट श्रृंखला शुरू होने तक मैदान पर नहीं उतरेंगे।’

चार अगस्त को पहला टेस्ट
उसने कहा, ‘ईसीबी और सरे की फिटनेस टीमें एक साथ मिलकर पोप का रिहैबिलिटेशन कराएंगी, जिसमें ध्यान भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर लगा होगा।’ अगर वह इस समय तक चोट से नहीं उबर पाते हैं तो डेविड मलान को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने इंग्लैंड के सीमित ओवर के क्रिकेट में बल्लेबाजी में प्रभावित किया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत चार अगस्त से होगी।

Share:

  • अमरोहा समेत कई जिलों में BJP-SP कार्यकर्ताओं में झड़प, प्रतापगढ़ में फायरिंग

    Sat Jul 10 , 2021
    लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Chunav) के 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान जारी है. मतदान के दौरान कुछ इलाकों से झड़पें, बवाल, और हंगामा की खबरें सामने आ रही हैं. हमीरपुर में बीजेपी और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मुजफ्फरनगर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved