• img-fluid

    गोपाल मंदिर के शौचालय और बाथरूम की हालत खराब

  • July 18, 2023

    • ऐतिहासिक धरोहर के यह हालात है-देवस्थान ट्रस्ट संभालता है गोपाल मंदिर को

    उज्जैन। सिंधिया रियासत की ऐतिहासिक धरोहर के हाल बुरे हैं। मंदिर के पीछे शौचालय और बाथरूम सड़ांध मार रहे हैं लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है।शहर के बीचोंबीच गोपाल मंदिर स्थित है। इस मंदिर में बड़ी संख्या में पूरे जिले के श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर की देखरेख का काम अभी भी सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट के पास है। मंदिर में आगे तो साफ सफाई की जाती है लेकिन यहाँ की टॉयलेट्स और बाथरूम बहुत खराब अवस्था में है। इतनी गंदी पसरी पड़ी है कि मंदिर के प्रांगण में बदबू फैलती रहती है लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। यहाँ सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट के कर्मचारी भी मासिक वेतन ले रहे हैं और पुजारी भी आते हैं लेकिन यहाँ साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं है। इसी के चलते यह टॉयलेट्स गंदे पड़े हैं। वर्तमान समय में श्रावण मास में सवारी और अन्य त्यौहारों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन मंदिर में ठीक ढंग के टॉयलेट्स की व्यवस्था नहीं है। इसके चलते रीगल टॉकीज के पास श्रद्धालुओं को जाना पड़ता है। देवस्थान ट्रस्ट को चाहिए कि इन शौचालयों की व्यवस्था ठीक करें और इन्हें व्यवस्थित बनवाएं जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के मन में देवस्थान ट्रस्ट और गोपाल मंदिर की अच्छी छवि बने।



    गोपालपुरा में तड़के वृद्धा फंदे पर झूली, पोती ने लाश देखी
    उज्जैन। गोपालपुरा में रहने वाली एक वृद्ध महिला ने आज तड़के अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उनकी पोती जागी तो दादी की लाश फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि गोपालपुरा में रहने वाली विद्याबाई पति रामचरण अहीरवार उम्र 70 साल ने आज तड़के 4 बजे अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब उनकी पोती शीतल जागी तो उसे दादी की लाश साड़ी पर बने फंदे पर लटकी मिली।

    Share:

    बिना भवन के संचालित हो रहे 13 सरकारी स्कूल

    Tue Jul 18 , 2023
    मजबूरी में पंचायत, सामुदायिक भवन व अन्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं बच्चे उज्जैन। प्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। इसके विपरित उज्जैन जिले के अंतर्गत 13 स्कूलों का भवन निर्माण शिक्षा विभाग ने नहीं कराया है। इसके चलते कई सालों से यह स्कूल अन्य सरकारी विद्यालयों, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved