नई दिल्ली (New Delhi)। मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly Election) की मतगणना (vote counting) गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई। 60 सीटों वाले मेघालय विधानसभा (Meghalaya Assembly )में 59 सीटों पर मतदान हुआ था। 48 सीटों के रुझान आधिकारिक रूप से सामने आए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि रुझानों में एनपीपी 25 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, बीजेपी फिलहाल 6 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों में टीएमसी का प्रदर्शन बीजेपी के लिए चिंता बढ़ाने वाली हो सकती है। यही कारण है कि कल असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मेघालय के सीएम कोनराड संगमा से मुलाकात की थी।
आपको बता दें कि बीजेपी और एनपीपी मेघालय में साथ मिलकर सरकार चला रही थी। इस चुनाव में दोनों ही दलों ने अलग-अलग लड़ने का फैसला किया। रुझानों में दोनों ही दलों को इसका लाभ मिलता दिख रहा है। मेघालय के मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था। अलग-अलग लड़ने के कारण किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत के आसार नहीं दिख रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि संगमा और सरमा ने गुवाहाटी के एक होटल में चुपचाप बैठक की। इस बैठक में चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना पर चर्चा की गई। सूत्रों ने यह भी कहा कि संगमा आज सुबह अपने गृहनगर तुरा लौट गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved